ससुराल की इन सीक्रेट बातों को कभी ना बताए अपने मायके में, बनी रहती है घर में खुशियाँ

By: Ankur Wed, 19 Sept 2018 2:02:35

ससुराल की इन सीक्रेट बातों को कभी ना बताए अपने मायके में, बनी रहती है घर में खुशियाँ

शादी के बाद लड़की अपना घर छोड़कर अपने ससुराल चली जाती हैं और उसे ही अपना घर बना लेती हैं। शादी के बाद लड़की एक घर की बहु बन जाती हैं और उस पर कई जिम्मेदारियाँ भी आ जाती हैं। ऐसे में हर बहु को कई बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होती हैं और अपने ससुराल के सीक्रेट को छुपाकर रखने की जरूरत होती हैं। जिनकी मदद से घर में खुशियाँ बनी रहती हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको ससुराल के उन सीक्रेट के बारे में जो हर बहु को अपने मायके में भी नहीं बताने चाहिए।

* पति की आदतें

हर इंसान की आदतें अलग-अलग होती है। आपको अपने पति को कुछ आदतें पसंद न हो तो सहेलियों के सामने उनकी बुराई करने की बजाय प्यार से उसे सुधारने की कोशिश करें। लोग तो सिर्फ मजाक उडाएंगे लेकिन आपकी जीवनसाथी ही आपकी पहचान है। एक-दूसरे की कद्र करें,बुराई नहीं।

in laws things,do not share,things,husband bad habit,secret talk ,पति की आदतें, ससुराल की बाते, किसी को न बताये, ससुराल के सीक्रेट, अनकही बातें

* फैमिली प्लानिंग

शादी के बाद अकसर दूसरी औरते यह जानने के लिए उत्सुक होती हैं कि आप बच्चा कब पैदा कर रही हैं। इस बात का ध्यान रखें की परिवार को आगे बढ़ाने की सलाह पति-पत्नी का खास सीक्रेट है। दूसरों की राय मानने की बजाए अपनी बात की आपस में ही रहने दें।

* आर्थिक स्थिति

अपनी सहेलियों या फिर रिश्तेदारों के सामने ससुराल की आर्थिक स्थिति का रोना न रोएं। इस बात को हमेशा याद रखें कि पीठ पीछे वह आपकी बुराई करेंगे। मदद के लिए कोई आगे नहीं आएगा। घर का बजट अपनी आय के हिसाब से ही बनाएं। पहले ही खर्च को कम करें और इंवेस्टमेंट की तरफ ध्यान दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com