किसी से शेयर ना करें रिलेशनशिप की ये बातें, रिश्तों में बढ़ सकता हैं तनाव

By: Priyanka Tue, 28 Apr 2020 1:21:33

किसी से शेयर ना करें रिलेशनशिप की ये बातें, रिश्तों में बढ़ सकता हैं तनाव

कपल्स के बीच में लड़ाई झगड़े होना आम बात है, लेकिन इस मामले में अपने दोस्तों पर भरोसा करना ठीक नहीं है। पूरी दुनिया के सामने अपनी जिंदगी खुली किताब की तरह नहीं रखनी चाहिए। कई बार होता है कि हम किसी से इतना अच्छी दोस्ती कर लेते है या फिर कोई आपना बहुत ही क्लोज दोस्त होता है। वो आपका अच्छा हितैषी भी हो सकता है। जिससे अपने जीवन और पार्टनर संबंधी कई बातें उससे शेयर कर देते है। लेकिन जरुरी नहीं कि आपके पार्टनर भी इस चीज से खुश हो। आज हम आपको बताएंगे अपने रिलेशनशिप की किन बातों को दूसरों से शेयर करने से आपको बचना चाहिए।

relationship tips,do not share things in relationship,mates and me,husband wife relationship ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप की ये बातें नहीं करें किसी से शेयर

लड़ाई-झगड़े

जब हम उदास और दुखी होते हैं तो किसी से अपने दिल की बात करना चाहते हैं, लेकिन अपनी नोकझोंक के बारे में अपने दोस्तों को बताना अच्छा आईडिया नहीं है। आप दोनों कुछ समय बाद फिर से नॉर्मल हो जाएंगे, लेकिन आपके दोस्त इस बात को लंबे समय तक याद रखेंगे। कपल्स के बीच में लड़ाई झगड़े होना आम बात है, लेकिन इस मामले में अपने दोस्तों पर भरोसा करना ठीक नहीं है। पूरी दुनिया के सामने अपनी जिंदगी खुली किताब की तरह नहीं रखनी चाहिए।

पार्टनर की बीमारी की बात

कभी भी अपने दोस्तों के बीच अपने पार्टनर की किसी गंभीर बीमारी का जिक्र नहीं करना चाहिए, क्योंकि बीमारी की कुछ बातें सीक्रेट रखने की होती हैं। ऐसे में अगर आप वो बातें दोस्तों या बाहर के लोगों से शेयर करते हैं, तो ये आपके पार्टनर के आप पर विश्वास को पूरी तरह से तोड़ सकता है।

relationship tips,do not share things in relationship,mates and me,husband wife relationship ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप की ये बातें नहीं करें किसी से शेयर

पार्टनर की पर्सनल बातें

आपके पार्टनर ने बहुत विश्वास के साथ आपको अपनी पर्सनल बातें बताई है। कभी भी गुस्से में ही किसी से भी अपने पार्टनर की पर्सनल बातों को न खोलें। आपका पार्टनर आपसे अपना हर सुख दुख बांटता है। आप दोनों में भले ही कितनी परेशानियां क्यों न हो लेकिन आपको उनका विश्वाश कायम रखना है। अगर आप कभी नाराज होकर ही उनकी बात किसी से शेयर करेंगी तो जब कभी उन्हें मालूम होगा तो उनका आपसे भरोसा टूट जाएगा।

पैसों से जुड़ी समस्या


सिर्फ आपकी वजह से ही आपके दोस्त आपके पार्टनर की इज्जत कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर की पीठ पीछे जितनी बुराइयां करेंगे, भविष्य में आपको उतनी ही मुश्किलें आएंगी। अगर आपका पार्टनर आर्थिक समस्या झेल रहा है तो इस बारे में जाकर दोस्तों को बोलने की कोई जरूरत नहीं है। ये आपकी शख्सियत को भी खराब करेगा और आपकी इमेज मतलबी इंसान की बना देगा। अगर ऐसा कोई भी मसला है तो उसे अपने पार्टनर के साथ डिस्कस करें, पूरी दुनिया से नहीं।

पार्टनर का पूर्व रिलेशनशिप


अपने दोस्तों के साथ अपने पार्टनर के पुराने रिलेशनशिप के बारे में बात ना करें, ये सिर्फ नकारात्मकता को बढ़ावा देगा। उन्हें आप पर विश्वास है तभी ये सारी बातें आपको पता चल पायी। अपने दोस्तों के साथ इसकी गॉसिपिंग करके उनका भरोसा ना तोड़ें। अपने पार्टनर के ट्रस्ट को बनाए रखना सिर्फ आपके ही हाथ में है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com