Children's Day : पेरेंट्स का अनुशासन बन रहा बच्चों के लिए सजा, जानें किस तरह पड़ता है उनपर बुरा असर

By: Priyanka Wed, 13 Nov 2019 3:43:16

Children's Day : पेरेंट्स का अनुशासन बन रहा बच्चों के लिए सजा, जानें किस तरह पड़ता है उनपर बुरा असर

पेरेंट्स होने के नाते आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सबके साथ अच्छा व्यवहार करना सीखे और समाज में जीने का सलीका भी सीखें। बच्चों को शुरूआत से ही अगर अनुशासन से रहना सीखाया जाए ता आगे चलकर वे जिम्मेदार और अच्छे इंसान बन पाते हैं। यही सोच कर आप अपने बच्चों को अनुशासन सीखाते हैं। लेकिन अनुशासन सिखाना कब सजा देना बन जाता है आपको भी पता नहीं चलता और इसका आपके बच्चों पर बुरा असर पड़ता है, आइए जानें बच्चों को अनुशासन के नाम पर सजा देने से बच्चों पर क्या असर होता है-

childrens day special,punishing children,harmful effects of punishing children,dont punish children to tech discipline,teaching disciple to children,relationship tips,parenting,mates and me ,सजा देना, बच्चो को सजा देना, बच्चो पर सजा का बुरा असर,रिलेशनशिप  टिप्स, पेरेंटिंग

बच्चे बन जाते हैं ढीठ

यदि बच्चा कोई गलती करता है तो आप सजा के तौर पर घर के बाहर खड़ा कर देते हैं या किसी अंधेरे कमरे में बंद कर देते हैं। ऐसे व्यवहार से उनके मन में या तो हमेशा के लिए डर बैठ जाता है या फिर वो ढ़ीठ हो जाते हैं। इससे उनका विकास बाधित होता है।

बच्चों का आत्मविश्वास को पहुंचती है ठेस

बच्चों को सबके सामने डांटने से उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है और उसका आत्मविश्वाा डगमगाता है।

childrens day special,punishing children,harmful effects of punishing children,dont punish children to tech discipline,teaching disciple to children,relationship tips,parenting,mates and me ,सजा देना, बच्चो को सजा देना, बच्चो पर सजा का बुरा असर,रिलेशनशिप  टिप्स, पेरेंटिंग

बच्चे हो जाते हैं जिद्दी

बच्चों को बात बात पर सजा देने से कभी सबक नहीं मिलता, बल्कि इससे बच्चे और भी जिद्दी हो जाते हैं। उसमें चिड़चिड़ापन या उदासीनता जैसी व्यवहारिक समस्याएं बढ़ जाती हैं।

खुद भी वैसा व्यवहार करें, जैसा अपने बच्चों से चाहते हैं

बच्चें को यह समझाएं कि उससे क्या उम्मीदें हैं, वह कैसा व्यवहार करें। खुद बड़ों को भी वैसा व्यवहार करना चाहिए। जैसे घर से लौटने की समय सीमा का ध्यान रखें, सोने जागने का समय, टीवी देखने का समय आदि कुछ नियमों का खुद भी पालन करें।

बच्चों पर ना डालें दवाब

बच्चों पर किसी बात का दवाब डालना किसी सजा से कम नहीं है, ऐसा करने से वह उस समय तो आपकी बात मान लेगा, लेकिन उसमें अनुशासन की आदत लंबे समय तक नहीं रह पाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com