बिल्कुल ना करें ऑफिस में ये काम, बनती हैं एक इम्प्रेसिव छवि

By: Priyanka Mon, 20 Jan 2020 5:48:50

बिल्कुल ना करें ऑफिस में ये काम, बनती हैं एक इम्प्रेसिव छवि

अगर आप चाहती हैं कि आपके ऑफिस में आप एक सफल कर्मचारी के रूप में जानी जाएँ। और लोग आपके काम और व्यवहार की तारीफ़ करें, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिनका असर ऑफिस में आपकी छवि बनाने या बिगाड़ने में होता हैं। ऑफिस के बाहर भले ही हम कैसे भी हों लेकिन ऑफिस के अंदर हमे एक डेकोरम बनाकर रखना पड़ता है। ऑफिस के डेकोरम को बनाए रखने के लिए काफी प्रोफेशनल बनना पड़ता है।ऐसे में ऑफिस में किन कामों को करने से बचना चाहिए, इसके बारे में हम आपको बताएंगे-

office,workplace rules,office rules,workplace,things not to be done in office,mates and me,relationship tip ,ऑफिस रूल्स, ऑफिस के नियम, ऑफिस में ये काम बिल्कुल नहीं करें , रिलेशनशिप टिप्स

शिकायत और गॉसिप

ऑफिस में अगर आपको हमेशा किसी चीज से शिकायत रहती है तो ये भी आपके अनप्रोफेशनल रवैया को दिखाता है। वहीं दूसरे लोगों में कमियां निकालना और गॉसिप करना भी अनप्रोफेशनल रहता है। लोगों के पीठ-पीछे बातें करने से आपकी छवि ही खराब होती है।

खुद की बड़ाई


ऑफिस में अगर कोई दूसरा आपकी या आपके काम की प्रशंसा करे तो ये आपके लिए गर्व की बात होगी, लेकिन खुद के मुंह से खुद की बड़ाई करना आपके अनप्रोफेशनल रवैया को दर्शाता है। ऐसे में अपनी बड़ाई खुद न करें।

office,workplace rules,office rules,workplace,things not to be done in office,mates and me,relationship tip ,ऑफिस रूल्स, ऑफिस के नियम, ऑफिस में ये काम बिल्कुल नहीं करें , रिलेशनशिप टिप्स

काम और मीटिंग के लिए देरी

ऑफिस में कभी भी देरी से न पहुंचे। हालांकि कभी किसी परेशानी की वजह से देर हो जाना आम बात है लेकिन हमेशा ही ऑफिस में देरी से पहुंचना आपके अनप्रोफेशनल रवैया की ओर इशारा करता है। ये दिखाता है कि आप अपने काम के प्रति सीरियस नहीं हैं। वहीं ऑफिस की मीटिंग में कभी भी देरी से न पहुंचे।

गंदी भाषा का इस्तेमाल

अगर ऑफिस में काम का प्रेशर है या किसी से कुछ कहासुनी हो जाती है तो गंदी या अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें। गंदी भाषा के इस्तेमाल से ऑफिस का डेकोरम भी खराब होता है और अनप्रोफेशनल लोगों की सूची में आ जाते हैं।

गंदगी

ऑफिस में अपनी डेस्क को साफ रखें। इसे अव्यवस्थित करके न रखें। अगर आपकी डेस्क बिखरी हुई रहती है तो इससे आप काफी अनप्रोफेशनल लगेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com