इस तरह करें अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ, आ जाएगी उनके चहरे पर मुस्कान
By: Ankur Mundra Thu, 14 Mar 2019 3:12:37
अगर आप एक रिलेशनशिप में है तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप एक-दूसरे की जरूरतों का ध्यान रखें और उनके चहरे पर हमेशा मुस्कान बनाए रखें। अक्सर देखा गया है कि लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ करने से कतराते है जबकि उनकी बोली गई एक बात उनकी गर्लफ्रेंड को बहुत खुशी दे सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपकी गर्लफ्रेंड के चहरे पर एक बड़ी मुस्कान आ जाएगी। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* जब भी कोई ठंड की रात हो तो उनसे कहे की आज वह यहाँ होती और तुम और में एक साथ एक ही कम्बल में होते। ऐसा कहने से वह आपसे अपनी ख़ुशी जाहिर करेंगी और बहुत खुश भी होंगी।
* लडकियों को उनके फिगर की तारीफ सुनना बहुत ही पसंद होता है। ऐसे में आपको उनके फिगर की तारीफ करते रहना चाहिए और साथ ही उनकी ड्रेस की भी और बोले की अगली बार यही ड्रेस पहनकर आना। ऐसा करने से वह अपनी ख़ुशी को व्यक्त नहीं कर पाएंगी और आपके और भी करीब आ जाएँगी।
* आपको अपनी गर्लफ्रेंड की डीपी की तारीफ करनी चाहिए और यह भी बोले की तुम इसमें बहुत अच्छी लगा रही हो और मेरा मन कर रहा है की में तुम्हे गले लग लू। ऐसे बोलने से वह आपके और भी करीब होंगी।
* आप अपनी गर्लफ्रेंड से दुबारा की डेट फिक्स कर ले और बोले की वह आपसे मिले। ऐसा करने से या पूछते रहने से वह बहुत ही खुश होंगी और आपसे दुबारा मिलेगी।
* आप उनसे उनके पुरे दिन भर की बात करे और उन्हें महसूस कराये की आपको उनकी कितनी जरूरत है। ऐसा करने से वह आपके करीब होंगी और अपनी हर परेशानी को आपको बता पाएंगी।