धनतेरस स्पेशल : होगी सभी के घर धन की बरसात, इस तरह दे शुभकामना संदेश

By: Ankur Mundra Sun, 04 Nov 2018 11:52:38

धनतेरस स्पेशल : होगी सभी के घर धन की बरसात, इस तरह दे शुभकामना संदेश

धनतेरस का दिन कुबेर, धन्वन्तरी, यमराज और माँ लक्ष्मी की पूजा के लिए जाना जाता हैं। आज के इन इनकी पूजा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं और घर में धन की बरसात होती हैं। अगर आप चाहते है कि आपके सभी रिश्तेदारों और परिजनों के घर भी धन की बरसात हो, तो इसके लिए आज धनतेरस के दिन उन्हें शुभकामना संदेश भेंजे। आज हम आपके लिए कुछ शुभकामना सन्देश लेकर आए हैं, जो आप अपने परिजनों को भेज सकते हैं...

* आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ धनतेरस

* सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई

dhanters special,diwali special,good luck message,best wishes ,धनतेरस स्पेशल, दिवाली स्पेशल, शुभकामनाएं संदेश

* लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
धनतेरस की हार्दिक बधाई

* घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
धनतेरस की हार्दिक बधाई

* दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com