धनतेरस स्पेशल : लाना चाहते है अपने मित्रों के चहरे पर मुस्कान, इस तरह दे उन्हें शुभकामना
By: Ankur Mundra Mon, 05 Nov 2018 07:25:19
आज धनतेरस का दिन हैं और आज से ही दिवाली का त्योहार प्रारंभ हो जाता हैं। हांलाकि दिवाली के त्योहार की तैयारियां तो कई दिनों से चल रही होती है, लेकिन आज के दिन से घरों में दीपों की ज्योति अपना प्रकाश फैलाती हैं और सकारात्मकता का संचार करती हैं। ऐसे में सभी अपने भाई-बंधुओं और चिर-परिचित लोगों को शुभकामना सन्देश भेजना पसंद करते हैं। हम भी आज आपके लिए धनतेरस के विशेष मौके पर कुछ शुभकामना सन्देश लेकर आए हैं, जो आपके मित्रों के चहरे पर मुस्कान ला देंगे।
* दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
* आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस
* धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो है जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
* सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई
* इन दीपों से रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक काम हो
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो
धनतेरस की हार्दिक बधाई