बच्चों में विकसित करें ये स्किल्स, प्रोफेशनल लाइफ में आती है बहुत काम

By: Ankur Tue, 27 Aug 2019 1:39:08

बच्चों में विकसित करें ये स्किल्स, प्रोफेशनल लाइफ में आती है बहुत काम

बच्चों का बचपन एक ऐसा समय होता हैं जब वे समझना शुरू करते हैं और जो वे इस समय अंतराल में सीखते हैं और समझते हैं उसे ही पूरी जिंदगी अपने साथ लेकर चलते हैं। ऐसे में पेरेंट्स की जिम्मेदारी बनती हैं कि बचपन से ही बच्चों को अच्छी सीख देने के साथ ही अच्छी स्किल्स सिखाई जाए जो उनके भविष्य में बहुत काम आए। आज हम आपको कुछ ऐसी ही स्किल्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें हर पेरेंट्स को बच्चों में विकसित किया जाना चाहिए क्योंकि ये उनकी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत काम आती है। तो आइये जानते हैं इन स्किल्स के बारे में।

ईमानदारी
जब बच्चे गलती है तो उन्हें मारे नही बल्कि प्यार से समझाएं। जब आप उन्हें मारेगें या डांटेगी तो अगली बार से वह अपनी बात या गलती को ईमानदारी से आपके साथ शेयर नही करेगें। अगर उनसे गलती हो जाती है तो उनके मन में जो भी है उन्हें वह बेझिझक बोलने दें। उनके अंदर के मासूम बच्चे को कभी भी मरने न दें।

parenting tips,parenting tips in hindi,skills to develop in child,skills which useful in professional life,teach things to child ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों को सिखाएं ये स्किल्स, प्रोफेशनल लाइफ के लिए उपयोगी स्किल्स, बच्चों को सीख

निडरता
कई बार बच्चों के साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि वह डर कर काम करना बंद कर देते है, यह बात उन्हें पूरी जिंदगी तंग करेगी। इसलिए उन्हें जीवन में निडर बनाए, उन्हें छोटे छोटी बातों पर डरने से मना करें। अगर वह किसी चीज से डर रहे है तो उन्हें उनका सामना करना सिखां। उन्हें बताएं की वह किस तरह से अपने डर पर काबू पा सकते है। अगर वह कोई नई चीज कर रहे है तो उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ वह चीज करने दें।

सीखने की ललक
बच्चों में बचपन से ही कुछ नया करने व सीखने की ललक होती है। जब भी वह कुछ नया सीखें उन्हें कभी भी सीखने से मना न करें, बल्कि अगर वह आपसे किसी चीज के बारे में पूछते है तो उस बात को घूमाने की जगह उसका सही जवाब दें। उन्हें प्यार से किसी उदाहरण के साथ वह बात समझाएं। इससे उनमें चीजों को सीखने की ललक बनी रहेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com