Valentine Special 2019: अपनी डेट को बनाना चाहते है स्पेशल, आजमाकर देखे ये डेटिंग टिप्स

By: Ankur Mundra Tue, 12 Feb 2019 06:57:26

Valentine Special 2019: अपनी डेट को बनाना चाहते है स्पेशल, आजमाकर देखे ये डेटिंग टिप्स

वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है और सभी इसकी तैयारियाँ बहुत पहले से ही शुरू कर देते हैं। खासतौर से लड़के-लडकियां अपने पार्टनर के लिए डेट की तैयारी करते हैं और उनको स्पेशल फील करवाते हैं। सभी की चाहत होती है कि उनकी यह डेट यादगार बन जाए और वे अपने दिल की बात कह सकें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डेटिंग टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी डेट को स्पेशल बना सकें। तो आइये जानते है इन डेटिंग टिप्स के बारे में।

* कार्निवाल

आप अपने पार्टनर के साथ किसी म्यूजिक शो या आर्ट गैलरी देखने जा सकते है और उसके बाद जो साथ में खाना खाने का आनंद होगा वो कुछ अलग ही होगा ये भी हो सकता है आपके लवर को ये बहुत पसंद आए।

dating tips,valentines 2019,valentine tips,love,love tips ,डेटिंग टिप्स, वैलेंटाइन 2019, स्पेशल टिप्स, फर्स्ट डेट टिप्स

* रोमांटिक शॉपिंग

लड़कियों को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है। आप अपने पार्टनर को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं इससे आपको उनकी पसंद और नापसंद के बारे में भी पता चल जाएगा साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा कि आपकी पसंद एक दूसरे से कितनी मिलती जुलती है।

* पार्टनर के साथ कर सकतें है रोमांटिक डांस


आप अपने पार्टनर को किसी ऐसी जगह ले जा सकते हैं जहां आप दोनो के अलावा और कोई भी ना हो। रोमांटिकली से आप उसको एक डांस क्लास दे सकते है, आप दोनो इस तरह से एक दूसरे में खो जाएं कि जैसे आपको कोई देख ही नहीं रहा है।

dating tips,valentines 2019,valentine tips,love,love tips ,डेटिंग टिप्स, वैलेंटाइन 2019, स्पेशल टिप्स, फर्स्ट डेट टिप्स

* पार्टनर के साथ देखे सनराइज

ये थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आप सुबह जल्दी नहीं उठ पाएंगे पर यकीन मानिए जब आप अपने लवर के साथ सनराइज देखेंगे तो ये आपके लाइफ का सबसे रोमांटिक और खुशनुमा पल होगा।

* कुकिंग डेट

आप अपने पार्टनर को अलग एहसास देने के लिए उसके लिए कुकिंग भी कर सकते है और अगर शाम की धीमी लाइट में आपके ऊपर अगर आटा गिर गया तो यकीन मानिए आपके पार्टनर को आप सेक्सी लगोगें।

* बाईक पर यूं ही घूम आइए

आप अपने पार्टनर के साथ एक बाइक ट्रिप भी ले सकते है ऐसे में साथ बिताए हुए पल और बैक सीट में बैठी आपके लवर के लिए ये खास अहसास होता है इसके बाद आप-पास के ही किसी रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com