जाने, दूसरे देशों में 'बाल दिवस' कब मनाया जाता है...

By: Pinki Wed, 13 Nov 2019 5:35:18

जाने, दूसरे देशों में 'बाल दिवस' कब मनाया जाता है...

भारत में 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रुप में मनाय़ा जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधामनंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है। जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। उनके बच्चों और गुलाब के प्रति लगाव के बारे में सभी जानते थे। उनका कहना था कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे। हम उनका किस तरह पालन पोषण करते हैं यह देश के भविष्य के बारे में बताता है। वह कहते थे कि कोई भी देश कभी भी अच्छे से विकास नहीं कर सकता अगर उसके बच्चे कमजोर, गरीब और उचित ढंग से विकास न हुआ हों। बच्चे उन्हें चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे। इसलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रुप में मनाया जाने लगा। इस दिन बच्चों को उनके बच्चों के अधिकार और उनकी शिक्षा के प्रति जागरुक भी किया जाता है। जैसे भारत में बाल दीवार 14 नवंबर को मनाया जाता है वैसे ही दुनिया के सभी देशों में बाल दिवस मनाया जाता है लेकिन अलग-अलग तारीखों पर। तो आइये आज आपको बताते है कि कौनसे देश में बाल दिवस कब मनाया जाता है

- बांग्लादेश में 20 मार्च यानी फादर ऑफ नेशन शेख मुजीबुर रहमान के जन्मदिन के अवसर पर इसे मनाते हैं। वर्ष 1996 से 2000 तक यह दिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया, पर इसके बाद बांग्लादेश की सरकार ने 20 नवंबर को चिल्ड्रंस डे के रूप में मनाने का फैसला लिया।

- कनाडा में भी 20 नवंबर को नेशनल चाइल्ड डे मनाया जाता है। यह दिन चाइल्ड डे एक्ट के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वर्ष 1993 में कनाडा की संसद में चाइल्ड डे एक्ट पारित किया गया था।

- जर्मनी में चिल्ड्रंस डे को किंडरटैग के रूप से जानते हैं और यह 1 जून को मनाया जाता है। जर्मनी में पारंपरिक रूप से माता-पिता बच्चों को इस दिन उपहार देते हैं। इसके अलावा स्कूल के आयोजन में भी बच्चे हिस्सा लेते हैं। हालांकि पश्चिमी जर्मनी में वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे 20 सितंबर को मनाया जाता था, पर अब वहां भी 1 जून को ही बाल दिवस मनाते हैं।

- टर्की में 1 जून 1920 को चिल्ड्रंस डे की शुरुआत हुई। जेनेवा ने वल्र्ड कांफ्रेंस में वर्ष 1925 में इस दिन को अपनाया, जबकि यूनिवर्सल चिल्ड्रंस डे के लिए 20 नवंबर की तारीख मुकर्रर की गयी। पाकिस्तान इसी तारीख को बाल दिवस के रूप में मनाता है, जबकि चीन में 1 जून को बच्चों के लिए हर जगह कार्निवल और ईवेंट्स होते हैं। जापान में 5 मई को ‘कोदोमो नो ही के’ नाम से चिल्ड्रंस डे मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के लिए उनकी मां विशेष तरह का खाना बनाती हैं।

jawaharlal nehru,children day,childrens day special,children day special,bal divas ,बाल दिवस

- अमेरिका ने जून का पहला या दूसरा रविवार बच्चों के नाम किया है। यहां तो पूरा सप्ताह ‘फैमिली वीक’ के नाम से मनाया जाता है।

- ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई का पहला रविवार 'चिल्ड्रंस डे' व अक्टूबर का अंतिम सप्ताह ‘चिल्ड्रंस वीक’ के नाम से मनाने की घोषणा कर दी है।

- मेक्सिको में 30 अप्रैल को यह दिन धूमधाम से मनाया जाता है

- सिंगापुर में 1 अक्टूबर को।

- बहमास जनवरी का पहला शुक्रवार

- थाईलैंड जनवरी का दूसरा शनिवार

- न्यूजीलैंड मार्च का पहला रविवार

- चाइना हांगकांग 4 अप्रैल

- तुर्की 23 अप्रैल

- मैक्सिको 30 अप्रैल

jawaharlal nehru,children day,childrens day special,children day special,bal divas ,बाल दिवस

- जापान, साउथ कोरिया 5 मई

- मालदीव 10 मई

- पाकिस्तान 1 जुलाई

- इंडोनेशिया 23 जुलाई

- अर्जेंटीना, पेरू अगस्त का तीसरा रविवार

- सिंगापूर अक्टूबर का पहला शुक्रवार

- मलेशिया अक्टूबर का चौथा शनिवार

- दक्षिण अफ्रीका नवम्बर का पहला शनिवार

- कैनेडा, फ्रांस, ग्रीस, आयरलैंड, इजराइल, केन्या, मलेशिया, फिलिपिन्स, सर्बिआ, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम 20 नवम्बर

- ब्राजील 12 अक्टूबर

- ईरान 8 अक्टूबर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com