शादी से पहले जरूर जाँच ले लड़कों की ये 3 आदतें, फिर ही ले यह अहम फैसला
By: Ankur Sat, 06 Oct 2018 4:35:28
अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को शादी के बाद यह शिकायत होती हैं कि उन्होंने गलत पार्टनर का चुनाव कर लिया। क्योंकि लड़कियों को शादी के बाद ही लड़कों की सभी आदतों के बारे में पता चल पाता हैं, लेकिन शादी के बाद आप इस रिश्ते से इतनी आसानी से नहीं मीकर सकते हैं। ऐसे में जरूरी होता हैं कि शादी करने के निर्णय से पहले ही यह जान लिया जाए कि लड़कों में क्या आदतें और आप उनके साथ अच्छे से रह पाएंगी या नहीं। इसलिए आज हम आपको लड़कों की कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शादी से पहले जरूर जाँच लेना चाहिए और फिर ही शादी एक निर्णय पर पहुंचना चाहिए।
* मनमानी करना
यदि आपका पार्टनर कर कार्य में मनमानी करता है और अपनी हो बात को सदैव आगे रखता है। तब अच्छा है की आप अफ्ले ही सम्हल जाएं। विवाह के बाद जब आप अपने कदम आगे बढ़ाती हैं तब आपका पार्टनर ही आपके कदमों को खींच लेता है। यदि यह आदत आपके होने पार्टनर में हैं तब अच्छा है की आप ऐसे व्यक्ति से विवाह न ही करें।
* शक रखने वाला
कई पुरुष अपने साथ काम करने वाली महिलाओं के नेचर को भी शक की निगाह से देखते हैं। ऐसे में कई बार आपका होने वाला पार्टनर भी यदि ऐसी ही आदत रखता है तब यह आपके आने वाले जीवन के लिए बहुत घातक साबित हो सकती है। इस आदत के चलते ही कई बार महिलाओं को तलाक का दर्द भी सहना पड़ता है। यदि ऐसी आदत आपके होने वाले पार्टनर में है तब अच्छा है की विवाह से पहले ही आप उसको मना कर दें।
* समय का आभाव
यदि आपका होने वाला पार्टनर आपको समय नहीं देता बल्कि किसी न किसी काम में लगा रहता है तब आपका रिश्ता आगे बढ़ने में परेशानी आ सकती है। कई बार इसी बजह से रिश्तों में बहुत ज्यादा दूरियां बढ़ जाती हैं। अतः इस बात को देख लें की आपका पार्टनर आपको समय देने वाला है अथवा नहीं। यदि उसके पास आपके लिए समय नहीं है तब आप इस रिश्ते को मना कर सकती हैं। इस प्रकार से रिलेशनशिप टिप्स में बताई गई इन आदतों को आप यदि विवाह पूर्व ही अपने होने वाले साथी में देख कर चुनाव करेंगी तब आपका आने वाला जीवन काफी सुखमय होगा।