इस तरह मनाए बच्चों के साथ छुट्टियां, बढ़ेगा आपके रिश्तों में प्यार

By: Ankur Wed, 24 Oct 2018 6:33:08

इस तरह मनाए बच्चों के साथ छुट्टियां, बढ़ेगा आपके रिश्तों में प्यार

आजकल के समय में अधिकतर पेरेंट्स के वर्किंग होने की वजह से वे अपने बच्चों को उचित समय नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से उनके और उनके बच्चों के बीच में दूरियाँ बढ़ने लगती हैं और रिश्तों की मजबूती कम होने लगती हैं। लेकिन अभी छुट्टियां आने वाली हैं तो ऐसे समय में पेरेंट्स के पास मौका होता है उनके बीच की इन दूरियों को मिटाने का। जी हाँ, आप अपनी इन छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ मिलकर कुछ ऐसे स्पेशल काम कर सकते हैं जिसकी वजह से आपमें नजदीकियाँ आएगी और रिश्ते में मजबूती आएगी। तो आइये जानते हैं की किस तरह बिताए ये छुट्टियां।

* बच्चों के साथ बनें बच्चे

बच्चों को मिट्टी से खेलना काफी पसंद होता है। ऐसे में आप भी उनके साथ बच्चे बनकर खेल-कूद करें। इससे बच्चे और आपके बीच की नजदीकियां ओर भी बढ़ेगी।

* घूमने जाएं

आप बच्चे को कहीं दूर वीकेंड पर लेकर जाने की बजाए अपने शहर के म्यूजियम, ऐतिहासिक इमारत, आर्ट गैलरी आदि दिखाने ले जाएं। आप उन जगहों पर घूमने के लिए जाएं यहां भी तक न गए हों। इससे आपको ज्यादा दूर भी नहीं जाना पड़ेगा और बच्चे भी खुश हो जाएंगे।

relationship tips,children,parents,holiday celebrate,love in your relationships,parenting tips ,बच्चे, पेरेंट्स, छुट्टियों का मज़ा, रिश्तो में प्यार, रिलेशनशिप टिप्स, छुट्टियाँ बिताने के तरीके

* खेल-कूद में हिस्सा लेना

आप अपने बच्चों के साथ उनकी पसंदीदा गेम्स भी खेल सकते हैं। आप चाहे तो बच्चे के साथ स्वीमिंग, साइकिलिंग, स्केटिंग भी कर सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो उनके साथ मिलकर आर्ट एंड क्राफ्ट का काम करें। इसके अलावा आप बच्चों के साथ शॉपिंग या उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में खाना खाने भी जा सकते हैं।

* क्विज खेलना

आप बच्चों के साथ मिलकर क्विज या लूडो जैसी गेम्स भी खेल सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें कोई अच्छी सी कहानी सुनाएं और उनसे सवाल पूछें। इससे बच्चों की नॉलेज भी बढ़ेगी और वो एंजॉय भी कर लेंगे।

* मिलकर खाना बनाना

आप बच्चे के साथ मिलकर उनका मनपसंद खाना बना सकते हैं। आप बच्चों के साथ मिलकर पिज्जा, केक, बिस्कुट, आइसक्रीम आदि बनाएं। इसके बाद बच्चों और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर खान-पीन, नाचना-गाना करें। इससे आपका और बच्चों का वीकेंड यादगार बन जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com