शिकायते जो अक्सर बनती है पति-पत्नी के बीच झगड़ें की वजह

By: Megha Tue, 21 Aug 2018 5:56:30

शिकायते जो अक्सर बनती है पति-पत्नी के बीच झगड़ें की वजह

शादी का रिश्ता जिन्दगी का सबसे खास रिश्ता है जिसमे दो लोग आपस में मिलकर पूरी जिन्दगी चलने का फैसला करते है। ये रिश्ता प्यार और विश्वास की नीव पर चलता है। जहाँ इस रिश्ते में प्यार, अपनापन, छेड़छाड़ चलता है वही थोड़ी बहुत नोक झोक भी चलती है लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बाते होती है जो पति और पत्नी दोनों को एक दूसरे से रहती है। इन्ही बातो के बारे में आज हम आपको बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में

* शादी के बाद पति और पत्नी के बिच में एक दुसरे की कमिया निकालने की शिकायते बढ़ जाती है। ऐसे में वे सिर्फ एक दुसरे को अपनी अपनी कमिया गिनाते रहते है।

* अकसर यह देखा जाता है की शादी के कुछ साल तो अच्छे से निकल गये है लेकिन बाद में ये लगने लगता है की पति और पत्नी के बिच से प्यार कही खो सा गया है। ऐसे में सिर्फ यही बात निकल के आती है की तुम मुझसे पहले जैसा प्यार नही करते हो।

marriage,marriage couple,couple,relationship ,शादी,शादी का रिश्ता,पति,पत्नी

* पति और पत्नी की शिकायतों में से एक शिकायत ये भी है की एक दुसरे को दोष देते रहते है। जिसमे ये तक बोल देते है की तमसे किसी चीज़ की उम्मीद रखना बेकार है।

* शादी के बाद सभी पुरुष अपनी पत्नी से यही बोलते है की वो उन्हें चैन से क्यों नही जीने देती है। उन्हें बात बात क्यों टोकती है। इस बात को लेकर भी अक्सर ही बात बिगड़ जाती है।
* शादी के बाद पत्नियों की भी यह परेशानी रहती है उनके पति पहले की तरह उनसे न तो बात करते है और नही वैसे रहते है। इस बात को लेकर दोनों को शिकायते रहती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com