जॉइंट फेमिली है कई सुखों का संसार, फायदे जानकर आप भी रहेंगे इसके लिए आतुर
By: Ankur Mundra Mon, 18 Feb 2019 7:30:19
वर्तमान परिवेश में देखा जा रहा है कि संयुक्त परिवार टूटकर एकल परिवार में बदलते जा रहे हैं। पहले के समय में एकल परिवार का नामोनिशान तक नहीं था, लेकिन आजकल एकल परिवार का ही चलन हो चुका हैं। हांलाकि संयुक्त परिवार को सुखों का संसार माना जाता है जिसमें सभी अपने सुख-दुख एक-दूसरे से साझा करते हैं। आज हम आपको जॉइंट फैमिली के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी इसके लिए आतुर हो उठेंगे। तो आइये जानते है जॉइंट फैमिली के फायदों के बारे में।
* एकल परिवार में बच्चों को बेहद लाड़-प्यार से पाला जाता है, जिससे वे कई बार जिद्दी हो जाते हैं। ज्वाइंट फैमिली में रहकर बच्चों को बड़े-बूढ़ों से जो संस्कार मिलते हैं, वह आप उन्हें अकेले रहकर नहीं दे सकते।
* अगर आपको कहीं बाहर जाना है तो आप अपने बच्चे को घर पर बिना किसी टेंशन के छोड़ कर जा सकते हैं। क्योंकि ज्वाइंट फैमिली में उसका ख्याल रखने के लिए बहुत से लोग होते हैं।
* लड़ाई झगड़े तो हर घर में होते हैं लेकिन पूरे परिवार के साथ मिलकर मस्ती करने का मौका आपको अकेले रहकर नहीं मिलेगा। ज्वाइंट फैमिली में सबसे ज्यादा मजा तो तब आता है जब घर के सभी सदस्य मिलकर किसी त्यौहार या ओकेशन को सेलिब्रेट करते हैं।
* परिवार से अलग रहने पर सारे घर का काम आपको अकेले ही करना पड़ता है। मगर ज्वाइंट फैमिली में घर का सारा काम सभी सदस्यों में बट जाता है। इतना ही नहीं, सबके साथ मिलकर आपका काम आसानी से भी हो जाता है।
* ज्वाइंट फैमिली में रहने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि दुख-सुख सांझा करने के आपके साथ कई लोग होते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप पर कोई मुसीबत आए तो पूरी घर एक-साथ खड़ा हो जाता है।
* आजकल ज्यादातर कप्लस वर्किंग हैं, जिसके कारण घर पूरा दिन बंद रहता है। इससे घर में चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है। मगर ज्वाइंट फैमिली के साथ रहने से आपको घर में चोरी होने का डर भी नहीं रहेगा।
* अगर आप ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं तो आपको खाने की कभी भी परेशानी नहीं होगी। क्योंकि आपकी मम्मी आपको अच्छा-अच्छा खाना खिलाएंगी। अगर वह घर पर नहीं हुई तो आपको अपनी चाची और ताई के हाथ का भी खाना खाने को मिलेगा।