Mothers Day 2019: दुनिया की सबसे बड़ी जासूस होती है एक माँ, इन तरीकों से रखती है अपने बच्चों पर नजर

By: Ankur Thu, 09 May 2019 5:12:13

Mothers Day 2019: दुनिया की सबसे बड़ी जासूस होती है एक माँ, इन तरीकों से रखती है अपने बच्चों पर नजर

माँ की महत्ता को देखते हुए हर साल मार्च के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता हैं। एक माँ ऐसी हस्ती होती है जो अपने बच्चों की हर खबर रखती हैं। हांलाकि बच्चे सोचते है कि वो जो भी काम कर रहे है उसकी खबर उनकी माँ को नहीं रहती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की एक माँ दुनिया की सबसे बड़ी जासूस होती है जिसे अपने बच्चों के बारे में सभी जानकारी होती हैं। आज हम आपको एक माँ के उन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे है कि किस तरह से वह अपने बच्चों कि जासूसी करती हैं।

पड़ोसी

पड़ोसी एक ऐसा शख्स है जो आपसे ज्यादा आपकी मां का सगा है। वो आपके बारे में हर खबर मां के कान में डाल देगा। बच्चा फला फ्लोर पर था, फलां लड़की थी...फलां जगह देखा। उसे आपके पल-पल भर की खबर रहती है। ऐसे में मां को आपकी खबर का न पता चले, यह तो हो ही नहीं सकता।

mothers day 2019,mothers day special,mothers trick to spy on child,mother child relation ,मदर्स डे स्पेशल, मदर्स डे 2019, माँ बच्चों का रिलेशन, बच्चों की जासूसी के तरीके

मोबाइल

मोबाइल दूसरा जासूस है। कहने को तो ये आपके हाथ में है लेकिन कई बार रिमोट मां के हाथ में रहता है। मां अपने बच्चे के मोबाइल चोरी-छिपे किसी न किसी तरह से चेक ही कर लेती है। जिससे उसे पता चल जाता है कि आखिर उसका बच्चा किससे और कब बात करता है। आप कुछ पोर्न देख लें और अगले दिन मां चरित्र निर्माण पर ज्ञान दे ते समझ लें मां को पता चल गया।

क्लास टीचर

स्कूल में आप क्या कर रहे है। पढ़ाई में कैसे है? इस सभी के बारे में आपके क्लास टीचर से अच्छा तो कोई बता ही नहीं सकता है। इतना ही नहीं वो आपकी जानकारी से बाहर रहकर चोरी छिपे आपकी पर्सनल रिपोर्ट भी मां को दे देते हैं।

बेस्ट फ्रेंड

दोस्त आपका और जासूस मां का। बड़ी नाइंसाफी है। आपके बेस्ट फ्रेंड वो तोता है जिसके भीतर आपके सारे राज छिपे हैं और उस तोते की गरदन मां समय समय पर मरोड़ती रहती है। यानी अब तो दोस्त भी दोस्त न रहा।

mothers day 2019,mothers day special,mothers trick to spy on child,mother child relation ,मदर्स डे स्पेशल, मदर्स डे 2019, माँ बच्चों का रिलेशन, बच्चों की जासूसी के तरीके

सोसाइटी का गार्ड

ये शख्स आपकी मां की आंख और कान बन चुका है। सोसाइटी गार्ड भी मां का एक ऐसा हथियार है जो बच्चों की पल पल की जानकारी मां को देता है। कभी गौर से देखिएगा आपको देखने के बाद वो जब मां से बात करता है तो उसकी आवाज प्राय धीमी होती है।

काम वाली बाई

ये तो जगत जासूस है। काम वाली बाई यानि की पूरी सोसाइटी की बिंदास खबरी। ऐसे में मां अपने बच्चे के बारे में न पता करें। ऐसा तो हो ही नहीं सकता है।

बहन या भाई

मां के प्यार के आगे अपने भाई-बहन भी धोखा दे देते है। वह भी प्यार के आगे आपके ही खबरी बन जाते है। ऐसे में यहीं लगता है अपना सगा तो सगा ही नहीं रहा। यह तो दुनिया का दस्तूर है। जो कि ऐसे ही चलता रहेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com