इन 5 कदम से आपके रिश्तों में घुलेगा प्यार, दूर होगी सभी तकरार
By: Priyanka Mon, 18 Nov 2019 1:34:20
रिलेशनशिप में तकरार और मतभेद स्वाभाविक है। लेकिन अगर इन मतभेदों को समय रहते ठीक नहीं किया जाये तो ये मनभेद में बदल जाते है और फिर रिश्तो में कड़वाहट घुलने लगती है। इसलिए जरूरी है कि एक दूसरे के बीच मौजूद गलतफहमियो और असहमतियों दूर करना सीख लिया जाये। आमतौर पर विवादों मुख्य वजह आर्थिक स्थिति, घर के काम, लाइफस्टाइल, आदतें और कम्युनिकेशन गेप आदि होती है। ये घर-घर की कहानी है। ऐसे में इन मुद्दों को सुलझाने के तरीके भी औसतन सबके लिए एक से है। हम आपको बताएंगे ऐसे 5 उपाय जिनसे आप आपसी गलतफहमियो को दूर कर के अपने रिश्ते में प्यार घोल सकते है-
स्पष्ट बात हो
लड़ाई का असल मुद्दा क्या है, ये जानना इसे ठीक करने की दिशा में पहला कदम है। इसका पता लगाने के लिए अकेले में बैठकर सोचे की वाकई क्या बात इतनी बड़ी है। खुद से सवाल करें कि आखिर आप एक दूसरे से चाहते क्या है। आप में अच्छी लिसनिंग स्किल होना जरूरी है, ताकि आप सामने वाले की बात ध्यान से सुन सके और समझ सके।
पार्टनर की पसंद का ध्यान रखें
कई लोग ये नहीं बताते कि वे गुस्से में क्यों है और असल में चाहते क्या है। इससे कई बार छोटी सी बात भी मतभेद का रूप ले लेती है। इसलिए कपल को इस बात की पहचान जरूरी है कि आखिर आपका पार्टनर चाहता क्या है।
बात करने के लिए समय निकालें
आपस में मतभेद न हो इसके लिए जरूरी है कि आपस में बात करें। बिना बात किये गलतफहमिया बढ़ती जाती है। एक दूसरे की बातें ध्यान से सुने और एक दूसरे को प्यार से समझाये।
समाधान के बारे में समझे
रिलेशनशिप में दोनों को एक दूसरे के प्रति समानुभूति भाव रखते हुए सेंसिबल बने रहना चाहिये। समाधान भी व्यावहारिक यानी करने योग्य होना चाहिए। अगर मुमकिन हो तो इसे कहीं लिख लेना चाहिए।
बीच-बीच में रिव्यू करते रहे
सिचुएशन ठीक बनाये रखने के लिए समय-समय पर आपसी सम्बन्धो की स्थिति और अपने प्रयासों का रिव्यु करते रहना चाहिए। अगर आपने एक दूसरे से कोई वादा किया है और दोनों में से एक उस वादे को भूल गया है तो उसे याद दिला देना चाहिए।