इन 5 रोमांटिक तरीको से कहें अपने पार्टनर से 'I Love you', वो भी नहीं कर पाएंगे इंकार
By: Priyanka Tue, 19 Nov 2019 1:41:48
प्यार का एहसास ही कुछ ऐसा होता है। एक पल में दुनिया बदल जाती है।प्यार किसी के लिए अपने प्रेमी के साथ ज़िंदगी बिताने का ख़याल है, तो किसी के लिए उसके ख़याल में सारी ज़िंदगी गुज़ार देना। कोई प्यार में जीना चाहता है तो कोई जान तक निसार कर देता है।जिनसे आपको प्यार होता है,उनसे नज़रें मिलते ही आपका दिल तेज़ी से ध़़ड़कने लगता है, पलकें झुक जाती हैं,कभी कभी ऐसा हो जाता है कि आप जो कहना चाहते है वो नहीं कह पाते, लेकिन जिससे प्यार हुआ है उससे इसका इज़हार करना भी तो ज़रूरी है, क्योंकि आई लव यू कहना कोई आसान काम नहीं। चलिए, हम आपको बता देते हैं कि प्यार का इज़हार कैसे किया जाए।
प्यार के इज़हार में शब्दों की भूमिका
उसे कहें कि ‘तुम जैसे हो मैं तुम्हें उसी रूप में चाहता हूं।’, ‘तुम्हारा साथ मुझे ख़ुशी देता है।’, ‘तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में आना, मेरी ख़ुशक़िस्मती है।’ये शब्द प्यार की डोर को और मज़बूत करते हैं। कॉम्पिलमेंट देना प्यार के बंधन को मज़बूत करता है।
प्यार के इज़हार में स्पर्श की भूमिका
यार का इज़हार करने में स्पर्श भी एक अहम् भूमिका निभाता है। अपने साथी के साथ बैठकर उसका हाथ पकड़ें, उसे अपने सीने से लगाएं या साथ चलते हुए हाथ थाम लेना प्यार को व्यक्त करने का सबसे सहज तरीक़ा है। स्पर्श बिना कहे भी बहुत कुछ कहने की ताक़त रखता है।
रोमांटिक कविता
अपने साथी के लिए एक रोमांटिक कविता लिखें। इस बात की चिंता न करें कि उसमें शब्दों और रिद्म का मेल है या नहीं। उसमें ख़ास बात यह है कि उसे आपने लिखा है और वह आपके प्यार की सच्ची अभिव्यक्ति है।
शादी के बाद भी अपने प्यार का इज़हार करना न भूले
बेशक आप दिन-रात एक ही छत के नीचे गुज़ारते हों, लेकिन कुछ शामें हर तरह की उलझनों और ज़िम्मेदारियों को कुछ समय के लिए झटक कर उनके साथ एक गुलाबी शाम गुज़ारें यानी उन्हें किसी रेस्तरां या क्लब में जाएं। उसकी आंखों में झांकें और उसके मनपसंद खाने का ऑर्डर देते हुए उसके नखरे उठाएं।
गाने सुनाये
प्यार के इज़हार में गानो का भी अहम रोल है। जो बात आप शब्दों में कहने में हिचकिचा रहे है, उन्हें किसी गाने के बोल के साथ गुनगुना कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।