VIDEO - झटपट बनाये 'वेज मेयोनीस सैंडविच'

By: Sandeep Gupta Thu, 14 Dec 2017 6:01:39

VIDEO - झटपट बनाये 'वेज मेयोनीस सैंडविच'

अगर आपके पास सुबह ब्रेकफास्‍ट करने का समय नहीं होता तो आपको कोर्इ ऐसी रेसिपी चाहिये जो बनाने में आसान हो। आज हम आपको बेजिटेबल मयोनीज सैंडविच बनाना सिखाएंगे जो कि बहुत ही टेस्‍टी होता है।

सामग्री:

ब्रेड स्लाइस: 6
मायोनीस: 1/2 कप
सॉस: 2 बड़े चमच्च
प्याज़: 2 मध्यम कटे हुए
टमाटर: 2 मध्यम कटे हुए
चाट मसाला: 1 चम्मच
आलू भुजिया नमकीन / मिक्स नमकीन

विधि

* एक कटोरे में कटे हुए प्याज़ ले, अब इसमें टमाटर मिला दे।

* अब कटे हुए टमाटर ए प्याज़ में मेयोनीस और सॉस डाले।

* अब इसमें नमकीन डाल दे।

* बिलकुल हलके से इस मिश्रंड को मिलाये।

* अब ब्रेड के स्लाइस पर ये मिश्रंड फैलाएं।

* दूसरी स्लाइस से कवर करे।

* आपके वेज मेयोनीस सैंडविच तैयार है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com