इस संक्रांति अपने दोस्तों को खिलाए घर पर बनाकर 'तिल के रोल्स' #Recipe

By: Kratika Maheshwari Sat, 13 Jan 2018 5:47:19

इस संक्रांति अपने दोस्तों को खिलाए घर पर बनाकर 'तिल के रोल्स' #Recipe

तिल से कई प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं एक नये रूप में प्रस्तुत करे गये यह रोल बच्चों को भी खूब भाते हैं. तो आप भी बनाइए,

सामग्री
(लगभग 20 रोल के लिए)

सफेद तिल ¾ कप
काजू ¼ कप
गुड ¾ कप
पानी 2 बड़े चम्मच
घी 1½ छोटे चम्मच

बनाने की विधि :

*एक ट्रे/ थाली को कुछ बूँद घी/ तेल लगाकर चिकना करें. अगर आप चाहें तो बटर पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

कड़ाही को गरम करें. अब इसमें मध्यम आँच पर सफेद तिल को भूनें. तिल चटकता है तो आप थोड़ा ध्यान से भूनें. इस प्रक्रिया में लगभग 5 मिनट का समय लगता है.

*काजू को भी मध्यम आँच पर हल्का सा भून लें.

*तिल को मूसल सें कूट लें या फिर ग्राइंडर में मोटा पीस लें. ध्यान रखें कि हमें एकदम मोटा कुटा तिल चाहिए. एक चौथाई कप कुटा तिल अलग रख लें तिल रोल्स की रोलिंग के लिए.
*काजू को भी मोटा-मोटा पीस लें.

*एक नॉन-स्टिक कड़ाही में पानी और गुड़ को उबालें. जब गुड़ पानी में अच्छे से मिल जाए तो इसमें घी डालें और लगभग 30 सेकेंड्स के लिए और पकाएँ.

*अब इस चाशनी में कुटा तिल और काजू डालें और अच्छे से मिलाएँ. आधे मिनट के लिए लगातार चलाते हुए और पकाएँ. अब आँच बंद कर दें.

*अब इस मिश्रण को चिकनी करी थाली/ ट्रे पर डालें. बेलन की मदद से एकसार फ़ैलाएँ. अब इसे ठंडा होने दें.

*जब फैलाया हुआ तिल मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे लगभग डेढ़ इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लें और मनचाही शेप में रोल करें.

*अब इस तिल रोल को कूटे तिल में रोल करें . तिल रोल तैयार हैं.

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com