बरसात के मौसम में ट्राई करें 'क्रीमी टोमैटो सूप', स्वाद और सेहत का खजाना #Recipe

By: Ankur Fri, 09 Aug 2019 12:40:46

बरसात के मौसम में ट्राई करें 'क्रीमी टोमैटो सूप', स्वाद और सेहत का खजाना #Recipe

बरसात का मौसम हैं और सभी इन दिनों में खानपान का आनंद लेते रहते है। खासतौर से जब बरसात आ रही होती हैं तब लोगों को कुछ गर्मागर्म पेय पदार्थ की आवश्यकता पड़ती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'क्रीमी टोमैटो सूप' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो इस बरसात के मौसम में आपको स्वाद के साथ अच्छी सेहत भी देगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

creamy tomato soup recipe,recipe,soup recipe,tomato recipe,special recipe,healthy drink recipe ,क्रीमी टोमैटो सूप रेसिपी, रेसिपी, सूप रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, हेल्दी ड्रिंक रेसिपी

आवश्यक सामग्री

प्याज (कटा)-1
गाजर (कटा)-1
टमाटर (कटे)-2
क्रीम-1 छोटा चम्मच
काली मिर्च- 1 चुटकी
ताज़ी धनिया पत्ती (कटी)- 2 छोटा चम्मच
नमक- स्वादानुसार

creamy tomato soup recipe,recipe,soup recipe,tomato recipe,special recipe,healthy drink recipe ,क्रीमी टोमैटो सूप रेसिपी, रेसिपी, सूप रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, हेल्दी ड्रिंक रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले भारी तले के बर्तन में मक्खन डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें। उसमें कटी प्याज और गाजर डालकर 10 मिनट तक सॉटे करें
- फिर इसमें टमाटर, पानी, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर स्टर करें। एक उबाल आने पर आंच धीमी कर दें और बर्तन का ढक्कन हटाकर 30-40 मिनट तक पकायें ताकि टमाटर अच्छे से पक कर मुलायम हो जाये।
- अब सूप को छलनी की सहायता से छान लें। छलनी में बचे मिश्रण को अलग कर दें।
- बाउल में छने हुए सूप में क्रीम मिलायें और दोबारा आंच पर रखकर हल्की आंच पर पकायें।
- लीजिये तैयार है टोमैटो क्रीम सूप इसमें ताजी धनिया की पत्तियां या गाढ़ी क्रीम डालकर गर्मागर्म परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com