रेस्टोरेंट स्टाइल 'जीरा राइस' देते है स्पेशल स्वाद, जानें घर पर ही इसे बनाने का तरीका #Recipe
By: Ankur Fri, 14 June 2019 6:41:06
घर में राइस तो सभी बनाते हैं और इनका स्वाद लेते हैं। इसी के साथ ही जब भी लोग रेस्टोरेंट जाते हैं तो स्पेशल राइस का स्वाद लेना पसंद करते हैं। खासतौर से रेस्टोरेंट स्टाइल 'जीरा राइस' का स्वाद सभी लेना चाहते है। इसलिए आज हम आपके लिए रेस्टोरेंट स्टाइल 'जीरा राइस' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 1 कप चावल
- पानी जरूरत के अनुसार
- सॉस पैन
- 1 टेबलस्पून जीरा
- 1 टेबलस्पून नमक
- 2 टेबलस्पून घी
- लोहे की कड़ाही या तवा
बनाने की विधि
- बर्तन में चावल डालकर दो बार पानी से धो लें।
- इसके बाद इसमें 2 कप पानी डालकर तेज आंच पर रखें। ऐसा करने से चावल ज्यादा खिले-खिले बनेंगे।
- जैसे ही इसमें उबाल आ जाए और चावल का पानी कम हो जाए तो आंच धीमी कर दें।
- बर्तन को ढककर 4 मिनट तक और पकाएं। चावल पकने में 15-20 मिनट का समय लगता है।
- जब चावल पक जाएं तो इसे बर्तन से निकाल कर बड़ी थाली में फैला लें।
- कड़ाही या तवे पर आधा चम्मच घी डालें और टिश्यू पेपर से पूरी कड़ाही या तवे पर फैला सें। यह स्टेप आंच पर रखने से पहले करना है।
- मीडियम आंच पर तवा या कड़ाही रखें।
- इसमें घी डालकर गर्म करें।
- घी के अच्छी तरह गर्म होते ही इसमें जीरा डालें। जैसे जीरा तड़कने लगे इसमें डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- फिर इसमें नमक डालकर मिलाएं। मिलाने के लिए पलटे का इस्तेमाल करें तो चावल टूटेंगे नहीं और खिले-खिले रहें।