बनाना चाहते है कुछ स्पेशल, ट्राई करें 'सूजी के रसगुल्ले' #Recipe

By: Ankur Tue, 28 May 2019 4:16:04

बनाना चाहते है कुछ स्पेशल, ट्राई करें 'सूजी के रसगुल्ले' #Recipe

अक्सर देखा गया है कि कुछ घरों में भोजन के बाद मीठा जरूर खाया जाता हैं और इसके लिए उन्हें रोज कुछ नया खाने की इच्छा होती है। इसलिए आज हम आपके लिए 'सूजी के रसगुल्ले' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जो अपने बेहतरीन स्वाद से आपके मुंह का स्वाद बना देगी। तो आइये जानते हैं इस स्पेशल Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री:

- 1 सूजी
- 2 बड़ा चम्मच देसी घी
- 1 बड़ी कटोरी दूध
- 3 बड़ी चम्मच चीनी
- आधा कप बारीक कटे ड्राई-फ्रूट्स
- पानी जरूरत के अनुसार
- 1 छोटा चम्मच बारीक कटा पिस्ता
- चुटकीभर केसर

suji ke rasgulle recipe,rasgulla recipe,recipe,sweet recipe,special recipe ,सूजी के रसगुल्ले की रेसिपी, रसगुल्ला रेसिपी, रेसिपी, मिठाई रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

* बनाने की विधि:

- मीडियम आंच में एक पैन में दूध और चीनी डालकर उबालने के लिए रखें।
- धीरे-धीरे कड़छी से चलाते हुए सूजी डालें ताकि कोई गांठ न पडे़।
- कड़छी से लगातार चलाते रहें जब तक सूजी पूरी तरह से गाढ़ी न हो जाए।
- सूजी के ठोस होते ही आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
- सूजी के ठंडे होते ही इसे हथेलियों से बीच रखकर हल्का सा चपटा कर लें। हथेलियों पर घी लगाकर इसे चिकना जरूर कर लें।
- अब सूजी के बीचों-बीच ड्राई-फ्रूट्स भरें और गोलाकार देते हुए रसगुल्ले बना लें।
- मीडियम आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार कर लें।
- चाशनी के तैयार होते ही रसगुल्लों को चाशनी में डालें और ढककर 2 से 3 मिनट तक पकाएं।
- तय समय के बाद आंच बंद कर दें। तैयार है सूजी के रसगुल्ले। बारीक कटे पिस्ते और चुटकीभर केसर से गार्निश कर सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com