फेमस स्ट्रीट फूड है 'सेव पूरी', इस तरह बनाए इसे घर पर स्पेशल #Recipe
By: Ankur Wed, 29 May 2019 1:35:09
भारत को अपने स्ट्रीट फूड्स के लिए जाना जाता हैं और इनमें सबसे ऊपर नाम आता हैं सेव पूरी का। जी हाँ, भारत में सभी को सेव पूरी खाना बहुत पसंद हैं। यहाँ तक की भोजन के बाद भी भर प्लेट सेव पूरी का मजा ले सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'सेव पूरी' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए है जिसका सबेहतरीन स्वाद आपको बहुत पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं 'सेव पूरी' की स्पेशल Recipe के बारे में।
* आवश्यक सामग्री:
- 6 पूरी
- एक छोटी कटोरी सेव
- 1 आलू (उबला हुआ)
- 6 बड़ा चम्मच हरी चटनी
- 6 छोटा चम्मच इमली की चटनी
- 2 प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 2 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
- चुटकीभर चाट मसाला
- चुटकीभर काला नमक
- 1 छोटा चम्मच हरा धनिया
* बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक प्लेट में सभी पूरियां रख लें।
- हर एक पर सबसे पहले उबले आलू डालें।
- आलू के बाद हरी और इमली की चटनी डालें।
- ऊपर से थोड़ा-थोड़ा प्याज और टमाटर डालें।
- जरा-जरा सा लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और चाट मसाला सभी में छिड़कें।
- इनके बाद काला नमक छिड़ककर ऊपर से सेव डालें।
- सबसे आखिर में हरे धनिये से गार्निश कर सर्व करें।
- तैयार है सेव पूरी।