Ganesh Chaturthi 2019: भोग के लिए बनाए 'पनीर के लड्डू', त्यौंहार बनेगा स्पेशल #Recipe

By: Ankur Tue, 27 Aug 2019 08:04:48

Ganesh Chaturthi 2019: भोग के लिए बनाए 'पनीर के लड्डू', त्यौंहार बनेगा स्पेशल #Recipe

हमारे देश में हर त्यौंहार का अपना विशेष महत्व होता हैं और उसी के अनुरूप ही घरों में तैयारियां की जाती हैं। आने वाले दिनों में गणपति जी को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्यौंहार आने वाला हैं जिसमें भक्ति का अनूठा रंग देखने को मिलता हैं। इस दिन गणपति जी को कई तरह के भोग चढ़ाए जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'पनीर के लड्डू' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपके त्यौंहार को स्पेशल बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

paneer laddu recipe,recipe,sweet recipe,special recipe,ganesh chaturthi bhog,ganesh chaturthi special,ganesh chaturthi 2019 ,पनीर के लड्डू की रेसिपी, रेसिपी, मीठे की रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, गणेश चतुर्थी का भोग, गणेश चतुर्थी स्पेशल, गणेश चतुर्थी 2019

आवश्यक सामग्री

- 200 ग्राम पनीर
- 100 ग्राम नारियल (कसा हुआ)|
- 2 चम्मच अखरोट की गिरी
- 2 टेबलस्पून पिस्ते के टुकड़े
- 2 टेबलस्पून बादाम
- 8-10 किशमिश
- 8 पिसी हरी इलाइची
- 100 ग्राम दूध
- 500 ग्राम शक्कर
- सूखा मेवा

बनाने की विधि

- सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें।
- फिर एक कड़ाही में शक्कर, पनीर और नारियल डालकर उसमें दूध डालें ।
- इसके बाद इसे धीमा आंच पर रखें और धीरे-दीरे चम्मच के साथ चलाते रहें।
- जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो उसमें किशमिश, बादाम, पिस्ता और अखरोट डालकर मिलाएं।
- अब हरी इलाइची को भी मिश्रण में मिलाकर कुछ देर तक चालाते रहें।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा करके अपने हाथों से गोल-गोल पनीर के लड्डू तैयार कर लें।
- फिर बारीक कटा सूखा मेवा सजाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com