घर पर ही बनाए "पनीर आलू कोफ्ता करी", ले इसका लाजवाब स्वाद #Recipe

By: Ankur Fri, 16 Aug 2019 11:55:45

घर पर ही बनाए "पनीर आलू कोफ्ता करी", ले इसका लाजवाब स्वाद #Recipe

अधिकतर देखा गया हैं कि जब भी कभी बाहर रेस्टोरेंट में भोजन करने के लिए जाते हैं तो अधिकतर लोग "पनीर आलू कोफ्ता करी" का स्वाद लेना पसंद करते हैं। इसे चावल और रोटी दोनों के साथ खाया जा सकता हैं। अगर आपके घर पर कभी मेहमान आ रहे हो तो आप इसे अपने घर पर भी बना सकते हैं। आज हम आपको "पनीर आलू कोफ्ता करी" बनाने की स्पेशल Recipe बताने जा रहे हैं जो आपको लाजवाब स्वाद देगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

paneer aloo kofta curry recipe,recipe,paneer recipe,special recipe ,पनीर आलू कोफ्ता करी रेसिपी, रेसिपी, पनीर रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

आलू - 4 (उबले हुए)
पनीर - 125 ग्राम
खसखस - ¼ कप
टमाटर - 3
हरी मिर्च- 2
कॉर्न फ्लोर - ¼ कप
हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
काजू - 5-6 (बारीक कटे)
किशमिश - 15-20
अदरक पेस्ट- 1 चम्मच
जीरा - ¼ चम्मच
हल्दी पाउडर - ½ चम्मच
धनिया पाउडर - 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ½ चम्मच
गरम मसाला - ¼ चम्मच
नमक - स्वादानुसार
तेल - तलने के लिए

paneer aloo kofta curry recipe,recipe,paneer recipe,special recipe ,पनीर आलू कोफ्ता करी रेसिपी, रेसिपी, पनीर रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- उबले आलू को छीलकर और पनीर को कद्दूकस कर लेंगे।
- अब इसमें नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया, 1/4 कप कॉर्नफ्लोर, कटे हुए काजू और किशमिश को भी डाल कर मिक्स कर लेंगे।
- कढ़ाई में तेल गरम कर मिक्सचर को चपटा कर, उस पर काजू के टुकड़े और 1-2 किशमिश रखकर चारो ओर से बन्द करके गोल कर लेंगे।
- गरम तेल में कोफ्ते को डाल कर अलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेंगे।

ग्रेवी बनाने की विधि

- पैन में 4 टेबल स्पून तेल डालेंगे।
- जीरा, भूनने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और अदरक का पेस्ट डाल कर मसाले को हल्का सा भून लेंगे।
- अब मसाले में टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट डाल फिर इसमें खसखस का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को अच्छे से भुनेंगे।
- अब मसाले में पानी डाल सकते हैं।
- नमक, गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनिया डाल कर 5-6 मिनट ढककर पकाएंगे।
- ग्रेवी में कोफ्ते डालकर रोटी या चावल जिसके साथ चाहे सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com