जोधपुरी मिर्ची वड़ा होता हैं स्पाइसी, सर्दियों में ले इसका स्वाद #Recipe

By: Ankur Mon, 30 Dec 2019 7:09:32

जोधपुरी मिर्ची वड़ा होता हैं स्पाइसी, सर्दियों में ले इसका स्वाद #Recipe

सर्दियों का मौसम जारी हैं और इस मौसम में गर्मागर्म स्नैक्स का स्वाद लेना एक अच्छा ऑप्शन साबित होता हैं। राजस्थान में कई तरह के स्नैक्स का स्वाद लिया जाता हैं। इन्हीं में से एक हैं जोधपुरी मिर्ची वड़ा जो अपने स्पाइसी टेस्ट के लिए बहुत पसंद किया जाता हैं। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

बड़ी हरी मिर्च - 6
बेसन - डेढ़ कप
नमक - डेढ़ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
अजवाइन - आधा छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर- आधा छोटी चम्मच
बेकिंग सोडा - ⅛ छोटी चम्मच
आलू - 6 (500 ग्राम)
हींग - आधा चुटकी
जीरा - आधा छोटी चम्मच
अदरक - 1 इंच (घिसा हुआ)
हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर - आधा छोटी चम्मच
गरम मसाला - आधा छोटी चम्मच
हरा धनिया - 2 बड़ी चम्मच
तेल - वड़ा तलने के लिए

mirchi vada recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मिर्ची वड़ा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- एक गहरे बर्तन में डेढ़ कप बेसन लें और इसमें थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते हुए ऐसा घोल तैयार करें जो चिकना हो। घोल इतना गाढ़ा होना चाहिए जिससे कि पकौड़े बना सकें। इस घोल में आधा छोटा चम्मच नमक, आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा छोटा चम्मच अजवाइन, आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और ⅛ छोटी चम्मच बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से मिला लें। अब इस घोल को थोड़ी देर के लिए ढंक कर रख दें ताकि ये थोड़ा फूल जाए।
- अब मिर्ची वड़ा की स्टफिंग बनाने के लिए लेकर इसे मैश कर लीजिए। इसके बाद कढ़ाई में तेल डालकर इसे आंच पर चढ़ा दें ताकि तेल गर्म हो जाए। गर्म तेल में आधा चुटकी हींग, आधाछोटी चम्मच जीरा डाल कर हल्का सा भूनें।
- फिर इसमें 1 इंच अदरक कसा हुआ, 2 हरी मिर्च डाल कर हलकी आंच पर भूनें। अब इसमें आधा छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, आलू के टुकड़े, 1 छोटी चम्मच नमक, 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर और ½ छोटी चम्मच अमचूर पाउडर डाल कर आलू को मसलते हुए इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें।
- अब इसमें आधा छोटी चम्मच गरम मसाला और 2-3 बड़ी चम्मच हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिला लें और कढ़ाई में अच्छे से भून लें। लीजिए तैयार हो गई है आपकी स्टफिंग।
- अब बड़ी हरी मिर्च ले चाकू से बीच में एक चीरा लगा लें और मिर्च के सारे बीज निकालकर साफ कर लें।
- कढ़ाई को आंच पर चढ़ाएं और इसमें तेल डालकर गर्म कर लें। अब मिर्च ले कर उसमें आलू की भरावन भर लें और मिर्च के ऊपर भी इस भरावन को लपेट दें। बाकी की मिर्चों को भी इसी तरह भरना है।
- जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो मिर्ची वड़ा को बेसन के घोल में अच्छे से डुबोकर इसे मद्धम आंच पर भून लें। जब यह दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाए तब इसे एक दूसरी प्लेट में निकाल लें।
- लीजिए तैयार है आपका गर्मागर्म स्वादिष्ट तीखा चटपटा मिर्ची वड़ा, इसे आप खट्टी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ मेहमानों के सामने सर्व कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com