Diwali 2019: 'मसाला मठरी' के साथ ले मीठे का मजा, जानें बनाने का तरीका #Recipe
By: Ankur Fri, 18 Oct 2019 1:41:50
दिवाली नजदीक है और ऐसे में मिठाई के साथ स्नैक्स बनाने के ऑप्शन तलाश रही हैं तो मसालेदार मठरी आपके लिए बेहतरीन रहेगी। अपने वाद से यह किसी का भी दिल जीत सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'मसाला मठरी' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 2 कप मैदा
- 1/2 कप आटा
- 1 टीस्पून कसूरी मेथी
- 1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून सौंफ
- 1 टीस्पून जीरा
- 1/4 टीस्पून हींग
- नमक स्वादानुसार
- 2 टीस्पून घी
बनाने की विधि
- सबसे पहले मैदा और आटे को अच्छे से छान लें।
- अब इसमें नमक मिलाएं।
- कसूरी मेथी को हाथों से मसलकर डालें।
- अब इसमें काली मिर्च पाउडर, सौंफ, धनिया पाउडर, हींग और गर्म किया हुआ घी डालें।
- सभी को एक साथ मिलाएं और गुनगुने पानी से नरम आटा गूंधें।
- इसे अब 15 मिनट के लिए अलग रखें।
- अब छोटी-छोटी लोइयां बनाकर एक-एक कर पूरी की तरह बेलें और उसमें चाकू से निशान बना दें ताकि वह पूरी कर तरह न फूल पाए।
- अब सभी मठरियों को तलें।