मेहमानों का स्वागत करें काजू जलेबी के साथ, दर्शाएगी शाही अंदाज #Recipe

By: Ankur Sat, 30 Nov 2019 3:52:19

मेहमानों का स्वागत करें काजू जलेबी के साथ, दर्शाएगी शाही अंदाज #Recipe

वीकेंड का मौका हैं और ऐसे मौके पर अक्सर सगे-संबंधी मिलने के लिए आ ही जाते हैं। ऐसे में सम्बन्धियों का स्वागत के लिए ड्राई फ्रूट्स रखे जाते हैं जो कि सभी को पसंद आते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए काजू जलेबी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिससे मेहमानों का स्वागत करेंगे तो आपका शाही अंदाज दिखेगा।तो आइये जानते हैं काजू जलेबी बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

काजू - 400 ग्राम
दूध - 35 मि.ली.
केसर - 1/4 टीस्पून
चीनी - 300 ग्राम
पानी - 260 मि.ली.
देसी घी - 10 मि.ली.
दालचीनी पाउडर - 1/4 टीस्पून
पिस्ता - गार्निशिंग के लिए
चांदी वर्क

kaju jalebi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,काजू जलेबी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- ब्लेंडर में काजू डालकर उसका फाइन पाउडर तैयार कर लें।
- एक बाउल में छननी रखकर काजू को अच्छी तरह छान लें, जब तक एक सॉफ्ट पाउडर न निकल आए।
- एक छोटी कटोरी में दूध लें, उसमें 14 टीस्पून केसर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- एक पैन में पानी डालकर उसमें चीनी डाल दें और तब तक उसे पकाएं जब तक जब तक चीनी घुल न जाए।
- उसके बाद पिसा हुआ काजू पानी में मिलाकर 5 से 7 मिनट तक इसे धीमी आंच पर पकने दें।
- फिर देसी घी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब मिक्सचर को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ा न हो जाए।
- गाढ़ा होने के बाद सिर्फ 5 मिनट के लिए उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट के बाद साफ चॉपिंग बोर्ड पर मिक्सचर को डालकर अच्छे से स्प्रेड करें।
- स्प्रेड करने के बाद मिक्सचर को लंबा-लंबा काट लें
- काटने के बाद आराम से रोल करते हुए मिक्सचर की एक चकली तैयार कर लें।
- लीजिए आपकी काजू जलेबी तैयार है, इस त्यौहार घर आने वाले मेहमानों को अपने हाथ से काजू जलेबी बनाकर जरुर खिलाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com