जानें किस तरह बनाया जाता है 'गलौटी कबाब', मिलेगा उम्दा स्वाद #Recipe

By: Ankur Thu, 14 Nov 2019 1:06:39

जानें किस तरह बनाया जाता है 'गलौटी कबाब', मिलेगा उम्दा स्वाद #Recipe

भारत की जनता का एक बहुत बड़ा हिस्सा नॉनवेज खाने का शौक़ीन हैं जिन्हें उम्दा और अलग स्वाद की चाहत होती हैं। उनकी इस चाहत को पूरा करने के लिए हम आपके लिए 'गलौटी कबाब' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह Recipe आप घर पर ट्राई कर सकते हैं और इसके स्वाद का जायका ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

galouti kebab recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,nonveg recipe ,गलौटी कबाब रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, नॉनवेज रेसिपी

आवश्यक सामग्री

- एक कटोरी मीट कीमा
- आधी छोटी कटोरी चना दाल
- अदरक 50 ग्राम
- लहसुन 50 ग्राम
- कच्‍चा पपीते का गूदा 100 ग्राम
- बटर 100 ग्राम
- चार सूखी लाल मिर्च
- एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- आधा छोटा चम्‍मच जावित्री
- आधा छोटा चम्‍मच इलायची का पाउडर
- तेल जरूरत के अनुसार
- नमक स्वादानुसार
- पानी जरूरत के अनुसार

बनाने की विधि

- मीडियम आंच में सबसे पहले एक पैन में दाल डालकर रोस्ट कर लें और एक प्लेट में निकालकर रख लें।
- जब दाल ठंडी हो जाए तो इसे, काली मिर्च, लाल मिर्च , जावित्री और इलायची के साथ बारीक पीस लें और पाउडर को एक कटोरी में निकालकर रख लें।
- इसके बाद लहसुन, अदरक और पपीते के गूदे को मिक्सर जार में डालकर पीस लें।
- अब इस पेस्ट को कीमे के साथ मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसके बाद कीमे के मिश्रण में बटर , दाल वाला मिश्रण और नमक मिलाएं।
- मीडियम आंच में एक पैन में थोड़ा-सा तेल डालकर गरम होने के लिए रखें।
- अब हथेलियों पर थोड़ा-सा तेल लगाकर चिकना कर लें। मीट का थोड़ा-सा हिस्सा लेकर पहले इसे गोलाकार दें फिर इसे चिपटा करके तवे पर रख दें।
- कबाब को तवे पर तब तक रहने दें जब तक यह अच्छी तरह पक न जाएं। जब यह एक साइड से पक जाए तो पलटे से पलटकर दूसरी साइड से भी पका लें।
- इसी तरीके से कीमे के बचे पेस्ट से भी कबाब बना लें।
- तैयार है गलौटी कबाब। प्याज , हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com