बिना ओवन के भी घर पर बनाए जा सकते हैं 'क्रंची बिस्किट', बेक करने की भी नहीं जरूरत #Recipe

By: Ankur Tue, 25 June 2019 4:11:17

बिना ओवन के भी घर पर बनाए जा सकते हैं 'क्रंची बिस्किट', बेक करने की भी नहीं जरूरत #Recipe

चाय की चुस्कियों के साथ बिस्किट का मजा लेना सभी को पसंद आता हैं और जब ये बिस्किट बेकरी वाले हो तो क्या कहने। लेकिन मैदा से बने ये बिस्किट नुकसान भी बहुत करते हैं। ऐसे में आप घर पर ही आते से बिस्किट बनाकर इनका स्वाद ले सकते हैं। आज हम आपक लिए 'क्रंची बिस्किट' की Recipe लेकर आए हैं जिसमें ना तो ओवन की जरूरत पड़ती हैं और ना ही बेक करने की। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

crunchy aata biscuit recipe,recipe,biscuit recipe,snacks recipe ,क्रंची बिस्किट रेसिपी, आता बिस्किट रेसिपी, बिस्किट रेसिपी, रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी

आवश्यक सामग्री

- एक कप आटा
- एक कप सूजी (रवा)
- एक चौथाई कप घी
- एक बड़ा चम्मच नारियल का बुरादा
- एक छोटा कटोरी बादाम
- एक छोटा कटोरी काजू
- आधा कप चीनी बूरा
- एक कप दूध

crunchy aata biscuit recipe,recipe,biscuit recipe,snacks recipe ,क्रंची बिस्किट रेसिपी, आता बिस्किट रेसिपी, बिस्किट रेसिपी, रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक कटोरी में आटा, रवा और घी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें नारियल का बुरादा, बादाम, काजू और चीनी बूरा मिलाएं।
- इसके बाद इसमें धीरे-धीरे दूध डालकर आटा गूंद लें।
- ध्यान रखें कि आटा सख्त गूंदें। इसे ज्यादा मसलना नहीं है वरना बिस्किट खस्ता नहीं बनेंगे।
- अब आटे को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
- तय समय के बाद लोइयां तोड़कर इससे ओवल शेप बनाएं।
- अब इसे लंबी धारीदार डिजाइन वाली कड़छी पर रखकर दबाएं।
- आप देखेंगे कि बिस्किट पर भी वैसा ही डिजाइन बन गया है।
- मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।
- तेल के गरम होते ही बिस्किट्स डालकर इन्हें दोनों साइड से सुनहरा तल लें।
- तैयार हैं बिना ओवन और बिना बेक किए हुए आटे के बिस्किट्स।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com