इस तरह बनाइये आलू के क्रिस्पी बॉल्स, स्नैक्स को मिलेगा नया रंग #Recipe

By: Ankur Tue, 07 May 2019 3:06:49

इस तरह बनाइये आलू के क्रिस्पी बॉल्स, स्नैक्स को मिलेगा नया रंग #Recipe

अगर देखा जाए तो भारतीय घरों में जब बात स्नैक्स की जाती हैं तो उसमें आलू का नाम जरूर शुमार होता हैं। जी हाँ, आलू को ही सबसे ज्यादा स्नैक्स के तौर पर शामिल किया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए आलू की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जो आपके स्नैक्स को नया रंग देगी। हम बताने जा रहे हैं आपको आलू के क्रिस्पी बॉल्स बनाने की Recipe के बारे में। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 2-3 उबले आलू (मैश किए हुए)
- एक छोटा चम्मच जीरा
- 3-4 करी पत्ता
- एक छोटा चम्मच मूंगफली
- एक इंच अदरक का टुकड़ा
- हरी मिर्च 2-3
- 1/2 टेबलस्पून सेंधा नमक
- 1/2 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया

बैटर बनाने के लिए:

-
एक कटोरी चावल
- एक कप कुट्टू का आटा
- एक कप दही
- 1 टेबलस्पून सेंधा नमक
- 1/2 टेबलस्पून चीनी
- घी जरूरत के अनुसार

crispy potato balls recipe,recipe,potato recipe,special recipe,snacks recipe ,क्रिस्पी पोटैटो बॉल्स रेसिपी, पोटैटो रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी

* बनाने की विधि :
सबसे पहले बनाएं भरावन:
- भरावन बनाने के लिए मीडियम आंच में एक पैन में घी गरम करने के लिए रखें।
- घी के गरम होते ही इसमें जीरा, करी पत्ता डालकर भूनें।
- जीरे के चटकते ही मूंगफली, अदरक और हरी मिर्च भूनें।
- मूंगफली के हल्का सुनहरा होते ही आलू डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया मिलाएं।
- कुछ सेकेंड्स तक भूनकर आंच बंद कर दें।

ऐसे बनाएं बैटर:
- बैटर के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चावल भिगोकर रख दें।
- भिगोए हुए चावल का पानी निकालकर इसे मिक्सर जार में डालकर पीस लें।
- नमक, चीनी और दही डालकर एक और बार मिक्सर चला लें।

अब बनाएं बॉल्स:
- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।
- तेल के गरम होते ही आलू मसाले के छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर बैटर में डिप कर तेल में डालें।
- बॉल्स को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें।
- इसी तरह से सारे बॉल्स तलकर आंच बंद कर दें।
- तैयार है आलू के लाजबाब क्रिस्पी बॉल्स।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com