बनाना चाहते है बाजार जैसा कुरकुरा 'लच्छा पराठा', इस्तेमाल करें यह तरीका #Recipe

By: Ankur Thu, 18 July 2019 3:22:48

बनाना चाहते है बाजार जैसा कुरकुरा 'लच्छा पराठा', इस्तेमाल करें यह तरीका #Recipe

जब भी कभी बाहर रेस्टोरेंट भोजन करने जाते हैं तो अधिकतर लोग लच्छा परांठे का स्वाद लेना जरूर पसंद करते हैं। ऐसे में महिलाओं की चाहत होती है कि घर पर लच्छा परांठा बनाया जाए और सभी को खुश किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए लच्छा परांठा बनाने का बेहद आसान तरीका लेकर आए हैं जिसकी मदद से इसे घर पर ही कुरकुरा और स्वादिष्ट बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं लच्छा परांठा बनाने की स्पेशल Recipe के बारे में।

lachha paratha recipe,recipe,parantha recipe,special recipe ,लच्छा परांठा रेसिपी, रेसिपी, परांठा रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

- आटा डेढ़ कप
- मैदा आधा कप
- घी या तेल 3 बड़ा चम्मच
- तलने के लिए तेल
- स्वादानुसार नमक
- चीनी 1 छोटा चम्मच
- दूध आधा कप
- पानी आधा कप
- आधा कप सूखा आटा

lachha paratha recipe,recipe,parantha recipe,special recipe ,लच्छा परांठा रेसिपी, रेसिपी, परांठा रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- एक बर्तन में आटा, मैदा और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करके तेल, दूध और पानी को थोड़ा-थोड़ा डालकर एक नरम आटा गूंद लें।
- इसके बाद आटे को 15-20 मिनट के लिए ढककर रेस्ट के लिए अलग रख दें।
- अब आटे को निकालें और 2-3 बार तेल लगाकर गूंद लें।
- इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोईयां तोड़ लें, फिर सूखा आटा लगाकर बेलन की मदद से एक मोटी रोटी बेल लें।
- अब बेली हुई रोटी पर तेल लगाएं और सूखा आटा छिड़के, फिर रोटी को कागज की तरह फोल्ड करें।
- इसके बाद रोटी के किनारों को पकड़कर थोड़ा खींचकर लंबा करें और फिर जलेबी की तरह रोल कर लें।
- अब एक तवे या पैन धीमी आंच पर गर्म कर लें।
- इसके बाद जलेबी की तरह रोल की हुई रोटी को बेलन की मदद से बेल लें। याद रखें कि रोटी को ज्यादा पतला न करें, उसे मोटा ही रखें।
- अब लच्छे पराठे को गर्म तवे पर डालकर दोनों तरफ तेल लगाकर सुनहरा होने तक से सेंक लें।
- इसके बाद लच्छे पराठे को प्लेट पर रखें और थोड़ा सा ठंडा होने पर हथेलियों के बीच रखकर मसल ले। जिससे पराठे की परतें खुल सकें।
- अब तैयार लच्छे पराठे को मनपसंद सब्जी, रायते और अचार के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com