घर पर बनाए 'एगलेस कोकोनट कुकीज', स्वाद बनाएगा आपके दिन को खास #Recipe
By: Ankur Mon, 05 Aug 2019 1:04:28
सावन का महीना चल रहा हैं और बरसात का दौर जारी हैं। बरसात के इन दिनों में चाय की चुस्कियों के साथ कुछ स्नैक्स की जरोर्ट भी होती हैं जो इसका स्वाद बढाने का काम करती है। इसलिए आज हम आपके लिए स्पेशल 'एगलेस कोकोनट कुकीज' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद आपके दिन को खास और चाय का मजा बढ़ाएगा। तो आइये जानते हैं इस स्पेशल Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 1 कप मैदा
- 1/2 टीस्पून बेकिंग पाउडर
- 1/2 कप चीनी का पाउडर/पिसी हुई चीनी
- 1/2 कप मक्खन कमरे के तापमान पर रखा हुआ
- 2-3 बूंद वेनिला एसेंस
- 3/4 कप दरदरा पिसा सूखा नारियल पाउडर
- 1 टेबलस्पून दूध
बनाने की विधि
- सबसे पहले ओवन को 180c (डिग्री सेल्सियस) पर 10-12 मिनट तक प्रीहीट करें।
- इसके बाद एक बड़ा कटोरा लें और इसमें मैदा और बेकिंग पाउडर, छन्नी से छान कर डालें।
- इसके बाद दूसरे कटोरे में मक्छन और चीनी पाउडर डाल लें। अगर मक्खन में नमक नहीं है तो थोड़ा-सा मिला लें।
- इसके बाद मक्खन और चीनी को मुलायम हो जाने तक फेंट लें। ध्यान रखें कि कोई गांठ न रह जाए।
- अब मक्खन और चीनी के मिश्रण में वेनिला एसेंस की 2-3 बूंदे और सूखा नारियल डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- इसके बाद इसमें छना हुआ मैदा और बेकिंग पाउडर डालें और मिला लें। अगर मिश्रण ज्यादा सूखा लगे तो इसमें 1 टेबलस्पून दूध डाल लें।
- मिश्रण को अच्छे से गूंद लें। अगर आटा ज्यादा नरम हो तो बटर पेपर में लपेटकर 20-30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
- इसके बाद आटे के गोल आकार में छोटे-छोटे गोले बना लें। गोलों को हाथों से दबाकर पेड़े जैसा बना लें।
- बेकिंग ट्रे पर पेपर या एल्यूमीनियम फॉयल लगा दें और इस पर पेड़ों को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रख दें। ऐसा इसलिए जिससे जब वे पेड़े फूलें तो एक दूसरे से चिपके नहीं।
- इसके बाद ट्रे को ओवन की बीच की रैक में रख दें और 180c के तापमान पर 15-18 मिनट तक बेक करें।
- बेक हो जाने के बाद कुकीज को ध्यान से अलग प्लेट में निकालें और रूम टेम्प्रेचर पर ठंडा होने दें। ठंडा होते वक्त कुकीज खस्ती और कुरकुरी होने लग जाएंगी। इसके बाद कुकीज खाने के लिए तैयार हैं।