इस तरह घर पर ही बनाए 'चॉकलेट कपकेक', बच्चों को आएगा बहुत पसंद #Recipe

By: Ankur Tue, 03 Sept 2019 11:01:40

इस तरह घर पर ही बनाए 'चॉकलेट कपकेक', बच्चों को आएगा बहुत पसंद #Recipe

अक्सर देखा जाता हैं कि कभीकभार बच्चों को मीठे में कुछ हटकर खाने की इच्छा होती हैं और वे केक या पेस्ट्री खाने की चाहत रखते हैं। ऐसे में बाजार में आने वाले केक या कपकेक की क्वालिटी पर भरोसा ना हो तो आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'चॉकलेट कपकेक' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चों को बहुत पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

chocolate cupcake recipe,recipe,special recipe,cupcake recipe ,चॉकलेट कपकेक रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, कपकेक रेसिपी

आवश्यक सामग्री
- मक्खन 1/3 कप
- कंडेन्स्ड मिल्क ½ कप
- शक्कर 1 बड़ा चम्मच
- वेनिला एसेन्स ½ छोटा चम्मच
- मैदा 1 कप
- बिना शक्कर का कोको पाउडर 3 बड़े चम्मच
- बेकिंग पाउडर 1 छोटा चम्मच
- बेकिंग सोडा ¼ छोटा चम्मच
- चम्मच नमक 1 चुटकी
- गुनगुना पानी 2-4 बड़े चम्मच
- चॉकलेट चिप्स 2 बड़े चम्मच (वैकल्पिक)

chocolate cupcake recipe,recipe,special recipe,cupcake recipe ,चॉकलेट कपकेक रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, कपकेक रेसिपी

बनाने की विधि
- माइक्रोवेव में रखे जाने वेल 6 कप या फिर बोल को ज़रा सा मक्खन लगा कर अंदर से चिकना करें। अब इन्हे अलग रखें।
- एक कटोरे में मक्खन लें। मक्खन ना एकदम कड़ा हो और ना ही पिघला हुआ। मक्खन को अच्छे से फेटें।
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच शक्कर और इसमें कंडेन्स्ड मिल्क मिलाएँ और फिर से फेटें जिससे यह मिश्रण एकदम हल्का हो जाए।
- अब इसमें वेनिला एसेन्स डालें और कुछ सेकेंड्स के लिए और फेटें।
- मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग और नमक को अच्छे से दो तीन बार छान लें।
- अब मैदा के मिश्रण को कंडेन्स्ड मिल्क और मक्खन के मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा करके डालें और अच्छे से फेटते रहें। केक का घोल लगभग पकौड़ी के घोल के जैसा होता है, तो अगर आपको घोल अधिक सूखा है तो आप इसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी डाल सकते हैं।
- अब इस केक के घोल को पहले से चिकने करे कप में डालें। ध्यान रहे की कप को आप एक तिहाई ही भरें जिससे केक के फूलने के लिए इसमें स्थान रहे।
- इसको ऊपर से चॉक्लेट के टुकड़े से सजाएँ।
- अब इन कप को माइक्रोवेव में रखें और लगभग 5 मिनट के लिए पकाएँ।
- केक पका है कि नही इसकी जाँच कने के लिए एक साफ टूथ पिक/ सींक को साइड से केक के अंदर डालें और बाहर निकले। अगर टूथ पिक साफ बाहर आता है तो इसका मतलब है कि केक पक गया है अगर टूथ पिक में केक चिपकता है तो इसका मतलब है कि केक अभी कच्चा है फिर केक को और पकाएँ।
- कपकेक को ठंडा होने दें। स्वादिष्ट चॉक्लेट कपकेक अब तैयार हैं परोसने के लिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com