स्नैक्स के रूप में आजमाइए 'चिकन काठी रोल', जानें बनाने का आसान तरीका #Recipe
By: Ankur Fri, 15 Nov 2019 1:08:38
आजकल देखा जाता हैं कि लोगों द्वारा स्ट्रीट फूड बहुत पसंद किया जा रहा हैं जो कि स्वाद से भरपूर होता हैं। लेकिन इसमें सेहत बिगड़ने का भी डर बना रहता हैं। ऐसे में आप कुछ बेहतरीन स्ट्रीट फ़ूड घर पर ही बना सकते हैं और बेहतरीन स्वाद पा सकते हैं। आज हम आपके लिए 'चिकन काठी रोल' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसे आप स्नैक्स के रूप में आजमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी आसान Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 2 रुमाली रोटी
- 2 अंडे का सफेद भाग
- 2 चम्मच धनियापत्ती ( बारीक कटा हुआ )
- 3 चम्मच तेल
- 1 प्याज पतले स्लाइस में कटा हुआ
- 1 शिमला पतले स्लाइस में कटा हुआ
- 150 ग्राम चिकन टिक्का
- 2 चम्मच प्याज ( टुकड़ों में कटा हुआ )
- 2 चम्मच धनियापत्ती
- 2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/4 कप टमाटर (कटा हुआ)
- एक चुटकी हल्दी पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- लाल मिर्च स्वादानुसार
- 1 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटी हुई
- 4 चम्मच तेल
बनाने की विधि
- मीडियम आंच पर एक नॉनस्टिक पैन में तेल गर्म कर लें।
- एक बर्तन में अंडे के सफेद भाग और घनियापत्ती मिलाकर फेंट लें ।
- अब तैयार मिश्रण को पैन पर डालें उसके उपर रूमाली रोटी रखकर दोनों तरफ सेंक लें।
भरावन के लिए
- तैयार चिकन टिक्का को छोटे टुकड़ें में काट लें।
- मीडियम आंच पर पैन में तेल गर्म करें ।
- तेल के गर्म होते ही इसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, टमाटर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डालें।
- अब इसमें चिकन टिक्का, प्याज और शिमला मिर्च डालें।
- तेज आंच पर 4-5 मिनट तक पकाने के बाद इसमें धनिया डालें।
- टिक्का मिश्रण को रुमाली रोटी को बीच में बराबर मात्रा में रखकर रोल कर दें।
- पुदीने की चटनी और सलाद के साथ सर्व करें।