Swiggy की रिपोर्ट में टॉप पर है 'चिकन बिरयानी', जानें इसे बनाने का तरीका #Recipe

By: Ankur Thu, 26 Dec 2019 12:29:29

Swiggy की रिपोर्ट में टॉप पर है 'चिकन बिरयानी', जानें इसे बनाने का तरीका #Recipe

हाल ही में फ़ूड डिलिवरी ऐप स्विगी (swiggy) द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई जिसमें बताया गया कि सबसे ज्यादा टॉप पर 'चिकन बिरयानी' आर्डर की गई हैं। ये लगातार तीसरा साल है जब चिकन बिरयानी स्विगी की रिपोर्ट में टॉप पर है। इसलिए आज हम आपके लिए लाजवाब स्वाद देने वाली 'चिकन बिरयानी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- केसर 2 चुटकी
- इलायची 2 हरी
- घी 1/2 कप
- तेज पत्ता 1
- अदरक का पेस्ट 1 टेबलस्पूनकाजू 1/2 कप
- गरम मसाला पाउडर 1 चम्मच
- बासमती चावल 2 कप
- दालचीनी स्टिक 1
- ताजा क्रीम 1/2 कप
- सूखी लाल मिर्च 4
- जीरा 2 चम्मच
- लहसुन का पेस्ट 1 टेबलस्पून
- किशमिश 1/2 कप
- दूध 1/4 कप

chicken biryani recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चिकन बिरयानी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

मैरिनेशन के लिए

- चिकन 1 किलो
- जीरा पाउडर 1 चम्मच
- हल्दी 1 चम्मच
- चक्रफूल 1/4 स्टार
- धनिया पाउडर 1 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
- दही 1 कप
- सरसों का तेल 1/2 कप
- नमक स्वादानुसार

गार्निश करने के लिए

- बारीक कटा हुआ प्याज 1 कप
- कटी हुई पुदीने की पत्तियां 1 चम्मच
- कटी हुई धनियां की पत्ती 1 चम्मच
- कसूरी मेथी का पाउडर 1 चम्मच

chicken biryani recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चिकन बिरयानी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- चिकन बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले पानी से नीचे चिकन को धोकर अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद इसे एक साफ कपड़े से पोंछकर किसी में बर्तन में रककर साइड में रख दें।

- मैरिनेशन की सारी सामग्री लेकर इस चिकन पर डाल दें। दोनों हाथों से चिकन को अच्छे से मैरिनेट कर लें। किसी नुकीली चाज या खाने वाले कांटे से चिकन को छेद कर लें। फिर 2 से 3 घंटे के लिए ढंक कर रख दें।

- चावल को पकाकर अच्छे से एक प्लेट में फैला लें। थोड़े से दूध में केसर के धागे डालकर मिला लें। एक सॉसपैन में घी लेकर गर्म कर दें और काजू और किशमिश डाल कर तल लें। इसके बाद भी इसमें प्याज भी डाल दें। आधा प्याज बचाकर रख लें।

- फ्रिज से मैरिनेट किया हुआ चिकन निकालकर थोड़ी देर तक रखा रहनें दें ताकि सामान्य तामपान हो जाए। कढ़ाई में घी डालकर गर्म कर लें। घी गर्म हो जाने पर इसमें खड़े मसाले- दालचीनी, तेज पत्ता, इलायची और जीरा डालें। जब ये चटकने लगे तो इसमें साबुत लाल मिर्च और मैरिनेटेड किया हुआ चिकन भी पकने के लिए डाल दें।

- इसमें प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर चिकन को ढक्कन से ढंक कर ढंकने दें। इसके बाद इसमें गर्म मसाला डालें। चिकन को पानी सूखकर तेल से अलग हो जाने तक पकाएं। पैन से चिकन को निकाल लें। पैन में पके चावलों की एक लेयर डालें। इसके बाद चिकन की एक लेयर डालें। इसके बाद फिर से पके चावल की एक लेयर डालें। इस बात का ख्याल रखें कि हर लेयर में सूखे मेवे जरूर डालें।

- सबसे ऊपर चावल की परत पर केसर वाला दूध डालें। कूकर का ढक्कन लगाकर कम से कम 10 से 15 मिनट तक एकदम सिम आंच पर पकाएं। कूकर को आंच से उतार लें। इसके बाद कटी प्याज, पुदीना और कसूरी मेथी, धनिया से गार्निश करें और रायते के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com