Bakrid 2019: घर पर ही बनाए 'बंजारा गोश', देता है लाजवाब स्वाद #Recipe

By: Ankur Mon, 12 Aug 2019 11:03:01

Bakrid 2019: घर पर ही बनाए 'बंजारा गोश', देता है लाजवाब स्वाद #Recipe

आज बकरीद का त्यौंहार है जिसे मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। आज के दिन घरों में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं जो पाने बेहतरीन स्वाद से सभी को पसंद आए। इसलिए आज हम आपके लिए लाजवाब स्वाद देने वाली 'बंजारा गोश' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

banjara gosht recipe,recipe,nonveg recipe,special recipe,bakrid 2019,bakrid special ,बंजारा गोश रेसिपी, रेसिपी, नॉनवेज रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, बकरीद 2019, बकरीद स्पेशल

आवश्यक सामग्री

- 500 ग्राम मटन धुला और कटा
- 150 ग्राम तेल
- 200 ग्राम प्‍याज
- 50 ग्राम साबुत गरम मसाला
- 80 ग्राम अदरक लहसुन पेस्‍ट
- 25 ग्राम लाल मिर्च पावडर
- 15 ग्राम हल्‍दी पावडर
- 20 ग्राम धनिया पावडर
- 15 ग्राम साबुत धनिया
- 150 ग्राम दही
- 6 साबुत लाल मिर्च
- नमक स्‍वादानुसार

banjara gosht recipe,recipe,nonveg recipe,special recipe,bakrid 2019,bakrid special ,बंजारा गोश रेसिपी, रेसिपी, नॉनवेज रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, बकरीद 2019, बकरीद स्पेशल

बनाने की विधि

- सबसे पहले तेल गरम करें।
- फिर उसमें स्‍लाइस की हुई प्‍याज डाल कर गोल्‍डन ब्राउन करें।
- फिर अदरक लहसुन पेस्‍ट, धनिया पावडर, हल्‍दी, लाल मिर्च पावडर, नमक और साबुत गरम मसाला डाल कर चलाएं।
- अब इसमें नमक और दही डाल कर मिक्‍स करें।
- इसके बाद इसमें मटन के पीस डालें।
- एक तवे पर साबुत धनिया को रोस्‍ट कर लें और फिर पीस लीजिये।
- मटन को पक जाने दें।
- जब मटन पक कर मुलायम हो जाए तब उस पर साबुत लाल मिर्च और पिसी -साबुत धनिया छिड़क कर सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com