Navratri 2019: फलाहार में बेस्ट है 'साबूदाने की खिचड़ी', मिनटों में होगी तैयार #Recipe

By: Kratika Sat, 05 Oct 2019 1:31:42

Navratri 2019: फलाहार में बेस्ट है 'साबूदाने की खिचड़ी', मिनटों में होगी तैयार #Recipe

इस नवरात्रि पर हम आपके लिए बहुत ही स्पेशल रेसिपी लेकर आए है, जिसे आप बहुत ही कम समय में बना सकते है, और इसका टेस्ट बाकि सबसे अलग और स्वादिष्ट होता हैहम बात कर रहे है साबूदाने की खिचड़ी की जिसे बनाना बहुत ही आसान हैयह साबूदाना खिचड़ी बेहतरीन स्वाद देती। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में

सामग्री:-

- साबूदाना (sago):- 100 ग्राम
- उबली हुई आलू (boiled Potato): 2-3
- मूंगफली (Groundnuts): 50 ग्राम
- टमाटर (Tomato): 1
- हरी मिर्च (Green chili): 3-4
- धनिया पत्ता (Coriander Leaf): 1/4 कप
- सेंघा नमक (Sendha salt): 1/2 चम्मच
- जीरा (Cumin seeds): 1/2 चम्मच
- घी(Ghee): 3 चम्मच

साबूदाना खिचड़ी बनाने की विधि:-

- साबूदाना को 3 घंटे पहले ही पानी में फूलने के लिए भिगो दिया था |सबसे पहले कढ़ाई को गैस पे रखे और उसमे घी को डाल दे |फिर उसमे जीरा डाल दे और फिर मूंगफली को डालकर उसे फ्राई करें |

- भून जाने पे उसमे टमाटर को डाल दे और उसे 2 मिनट भुने | उसमे सेंघा नमक डाल दे ताकि टमाटर जल्दी पक जाए |फिर उसमे कटे हुए आलू और हरी मिर्च को डाल दे और थोड़ी देर तक उसे भुने |

-फिर उसमे फुले हुए साबूदाना को डाल दे और उसे 5-7 मिनट तक भुने |उसके बाद उसमे धनिया पत्ता को डाल दे और उसे मिलाये |हमारी खिचड़ी तैयार है |

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com