वीकेंड पर बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल 'वेजीटेबल मंचूरियन', सभी के दिल को मिलेगी खुशी #Recipe

By: Ankur Sat, 20 July 2019 1:13:37

वीकेंड पर बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल 'वेजीटेबल मंचूरियन', सभी के दिल को मिलेगी खुशी #Recipe

आज शनिवार का दिन हैं और सभी को इस दिन का बहुत इन्तजार रहता हैं। क्योंकि अगले दिन रविवार को ना बच्चों को स्कूल की टेंशन न बड़ों को ऑफिस का काम। ऐसे में सभी की चाहत होती हैं कि वीकेंड अच्छे से गुजारा जाए। ऐसे में अच्छे भोजन से बेहतरीन विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सभी के दिल को खुश करने वाली रेस्टोरेंट स्टाइल 'वेजीटेबल मंचूरियन' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

वेजीटेबल बौल्स के लिए
- पत्ता गोभी : 02 कप (बारीक कटी हुई)
- मटर : 1/4 कप (उबाल कर मैश की हुई)
- गाजर : 1/4 कप (कद्दूकस की हुई)
- हरा प्याज : 02 (बारीक कटा हुआ)
- मैदा : 02 बड़े चम्मच
- कौर्नफ्लोर : 02 बड़े चम्मच
- हरी मिर्च : 01 छोटा चम्मच (कटी हुई)
- लहसुन : 02 छोटे चम्मच (कटे हुए)
- तेल : तलने के लिए
- नमक : स्वादानुसार

vegetable manchurian recipe,recipe,manchurian recipe,special recipe,restaurant style recipe ,वेजीटेबल मंचूरियन रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, मंचूरियन रेसिपी, रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी

सौस के लिए

- उबली हुई सब्जियों का रस: 01 कप
- हरी मिर्च : 02 छोटे चम्मच (कटी हुई)
- लहसुन : 02 छोटे चम्मच (कटे हुए)
- अदरक : 01 छोटा चम्मच (कटी हुई)
- सोया सौस : 01 बड़ा कप
- शक्कर : 01 छोटा चम्मच
- तेल : 02 बड़े चम्मच
- नमक : स्वादानुसार।

vegetable manchurian recipe,recipe,manchurian recipe,special recipe,restaurant style recipe ,वेजीटेबल मंचूरियन रेसिपी, रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, मंचूरियन रेसिपी, रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी

वेज मंचूरियन बनाने का तरीका

- सबसे पहले वेजिटेबल बौल्स के लिए निकाली गयी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह से गूंथ लें।यदि आवश्यक लगे तो मिश्रण में थोड़ा सा पानी छिड़कें।
- सामग्री को अच्छी तरह से गुंथ जाने पर उसकी मनचाही आकार की बौल्स बना लें।
- इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें इन बौल्स को हल्की भूरी होने तक तल लें।
- इसके बाद मंचूरियन सौस बनाने की तैयारी करें।

मंचूरियन सौस बनाने का तरीका

- मंचूरियन सौस बनाने के लिए पैन में दो बड़े चम्मच तेल लें और उसे गर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें अदरक, लहसुन, हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लें।
- इसके बाद इसमें सब्जियों का रस, कौर्नफ्लोर, शक्कर, नमक और सोया सौस डाल कर कुछ देर पकाएं। अगर सब्जीौ में ग्रेवी रखनी है, तो सब्जियों का रस या पानी एक कप और डाल दें और पकने दें।
- जब यह मिश्रण अच्छी तरह से पक जाए, तो इसमें वेजिटेबल्स बॉल्स को डाल दें और उसे हल्की आंच में 5 मिनट पकनें दें।
- लीजिए आपकी वेज मंचूरियन बनाने की विधि कम्लीटट हुई। अब आपका वेजिटेबल मंचूरियन है। इसे गरमागरम प्लेट में निकालें और टेस्ट करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com