घर पर ही बनाए होटल जैसा 'वेजीटेबल मंचूरियन', जानें इसे बनाने का बेहतरीन तरीका #Recipe

By: Ankur Wed, 26 June 2019 2:05:01

घर पर ही बनाए होटल जैसा 'वेजीटेबल मंचूरियन', जानें इसे बनाने का बेहतरीन तरीका #Recipe

वर्तमान समय में देखा जा रहा हैं कि चाइनीज व्यंजनों की मांग बढ़ने लगी हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इसका स्वाद लेना पसंद करते है। इन्हीं चाइनीज व्यंजनों में से एक डिश है 'वेजीटेबल मंचूरियन' जिसके स्वाद के सभी दीवाने हैं और रेस्टोरेंट में जाकर इनका स्वाद लेना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'वेजीटेबल मंचूरियन' की होटल स्टाइल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

vegetable manchurian recipe,recipe,chinese recipe,manchurian recipe,snacks recipe ,वेजीटेबल मंचूरियन रेसिपी, रेसिपी, मंचूरियन रेसिपी, चाइनीज रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी

वेजीटेबल बॉल्स के लिएआवश्यक सामग्री

- पत्ता गोभी – 02 कप (बारीक कटी हुई)
- मटर – 1/4 कप (उबाल कर मैश की हुई)
- गाजर – 1/4 कप (कद्दूकस की हुई)
- हरा प्याज – 02 (बारीक कटा हुआ)
- मैदा – 02 बड़े चम्मच
- कॉर्नफ्लोर – 02 बड़े चम्मच
- हरी मिर्च – 01 छोटा चम्मच (कटी हुई)
- लहसुन – 02 छोटे चम्मच (कटे हुए)
- तेल – तलने के लिए
- नमक – स्वादानुसार

सॉस के लिएआवश्यक सामग्री

- उबली हुई सब्जियों का रस – 01 कप
- हरी मिर्च – 02 छोटे चम्मच (कटी हुई)
- लहसुन – 02 छोटे चम्मच (कटे हुए)
- अदरक – 01 छोटा चम्मच (कटी हुई)
- सोया सौस – 01 बड़ा कप
- शक्कर – 01 छोटा चम्मच
- तेल – 02 बड़े चम्मच
- नमक स्वादानुसार

vegetable manchurian recipe,recipe,chinese recipe,manchurian recipe,snacks recipe ,वेजीटेबल मंचूरियन रेसिपी, रेसिपी, मंचूरियन रेसिपी, चाइनीज रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी

वेज मंचूरियन बनाने का तरीका

- सबसे पहले वेजिटेबल बौल्स के लिए निकाली गयी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह से गूंथ लें।
- यदि आवश्यक लगे तो मिश्रण में थोड़ा सा पानी छिड़कें। सामग्री को अच्छी तरह से गुंथ जाने पर उसकी मनचाही आकार की बौल्स बना लें।
- इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें इन बौल्स को हल्की भूरी होने तक तल लें। इसके बाद मंचूरियन सौस बनाने की तैयारी करें।

मंचूरियन सॉस बनाने का तरीका

- मंचूरियन सौस बनाने के लिए पैन में दो बड़े चम्मच तेल लें और उसे गर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें अदरक, लहसुन, हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लें।
- इसके बाद इसमें सब्जियों का रस, कौर्नफ्लोर, शक्कर, नमक और सोया सौस डाल कर कुछ देर पकाएं। अगर सब्जियों में ग्रेवी रखनी है, तो सब्जियों का रस या पानी एक कप और डाल दें और पकने दें।
- जब यह मिश्रण अच्छी तरह से पक जाए, तो इसमें वेजिटेबल्स बॉल्स को डाल दें और उसे हल्की आंच में 5 मिनट पकनें दें।
- लीजिए आपकी वेज मंचूरियन तैयार है। इसे गरमागरम प्लेट में निकालें और टेस्ट करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com