ब्रेकफास्ट में ले थेपले का मजा, गुजरात में बेहद लोकप्रिय #Recipe

By: Ankur Wed, 13 Mar 2019 7:02:21

ब्रेकफास्ट में ले थेपले का मजा, गुजरात में बेहद लोकप्रिय #Recipe

आपने गुजराती डिश 'थेपला' के बारे में तो सुना ही होगा कि किस तरह यह गुजरात में बेहद लोकप्रिय हैं। अगर आप भी इसका लुत्फ़ उठाना चाहते है तो ब्रेकफास्ट के तौर पर आजमाकर देख सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए प्रसिद्द 'थेपला' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपको इसे बनाने में आसानी होगी। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 1 1/2 कप गेहूं आटा
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून जीरा पाउडर
- 1/4 टीस्पून हल्दी
- 1/2 टीस्पून अजवाइन
- नमक स्वादानुसार
- 3/4 कप बारीक कटे मेथी पत्ते
- 2 हरी मिर्च, बारीक काट लें
- 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
- 4 टेबलस्पून तेल
- 1/2 कप गुनगुना पानी
- तवा
- थोड़ा-सा सूखा आटा

thepla,recipe,breakfast recipe ,थेपला, थेपला रेसिपी, रेसिपी, गुजराती रेसिपी,

* बनाने की विधि :

* ऐसे गूंदें आटा


- एक बर्तन में गेहूं का आटा, नमक, अजवाइन , लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला लें।

- आटे में थोड़ा-सा तेल, मेथी पत्ता और मिर्च डालकर फिर से मिला लें।

- आटे में थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालते जाएं और सानते/गूंदते जाएं।

- यह आटा थोड़ा सख्त होगा। आटे को गूंदने के बाद 15 मिनट के लिए रख दें।

* ऐसे बनाएं थेपला

- आटे को फिर से अच्छी तरह से मसलकर मुलायम कर लें।

- आटे की 10-12 लोइयां तोड़ लें।

- एक लोई लेकर पहले इसे हथेलियों से गोल कर लें। फिर चपटा करके आटे में लपेटकर मोटा बेल लें।

- मीडियम आंच पर तवा गर्म करें। जब यह गर्म हो जाए तो इसमें थेपला रखकर पराठे की तरह सेंक लें।

- थेपला को दोनों तरफ सुनहरी चित्ती आने तक जरूर सेंके।

- इसी विधि से सारे थेपला बना लें।

- थेपला को दही के रायते के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com