स्नैक्स के तौर पर बनाए 'पास्ता कटलेट', ले इसके स्वाद का मजा #Recipe

By: Ankur Thu, 04 Apr 2019 6:44:30

स्नैक्स के तौर पर बनाए 'पास्ता कटलेट', ले इसके स्वाद का मजा #Recipe

हर कोई चाहता है कि सुबह के समय किया गया नाश्ता बेहतरीन स्वाद दे और इसका जायका आपका पूरा दिन बना देता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पास्ता कटलेट बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए है जिसे आप स्नैक्स के तौर पर बना सकते हैं और इसके बेहतरीन स्वाद का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते है इस स्पेशल Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :


- 2 टेबस्पून बटर
- 2 टेबस्पून मैदा
- 2 कप नूडल्स (उबले हुए)
- 1 प्याज स्लाइस किया हुआ
- 2 कप दूध
- 1/4 कप हरी और लाल शिमला मिर्च
- 1/2 टीस्पून काली मिर्च
- 2-3 लौंग
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 कप चीज (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 अंडे
- 1/2 कप ब्रेड का चूरा
- तेल जरूरत के अनुसार

pasta cutlet,recipe,snacks recipe ,पास्ता कटलेट रेसिपी, पास्ता रेसिपी, कटलेट रेसिपी, रेसिपी, स्नैक्स, स्नैक्स रेसिपी

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में बटर को पिघलाएं।

- अब इसमें मैदा डालकर अच्छे से मिला लें।

- फिर इसमें प्याज और दूध डालकर अच्छे से चलाएं।

- शिमला मिर्च, काली मिर्च पाउडर, नमक और लौंग डालकर अच्छे से मिक्स कर 1-2 मिनट तक पकाएं।

- इसके बाद इसमें उबले हुए नूडल्स और चीज डालकर पकाएं और आंच बंद कर दें।

- अब इसे एक प्लेट में निकालकर सेट होने के लिए 2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।

- तय समय के बाद इसे निकालें और कटलेट के आकरा में काट लें।

- हर एक पीस को मैदे से कोट जरूर करें।

- अब एक छोटे बाउल में अंडा फोडकर इसमें नमक मिलाएं।

- इसी बीच मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।

- कटलेट को अंडे के घोल में डिप कर ब्रेड के चूरे में लपेटकर तेल में डालें।

- कटलेट को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें।

- तैयार है पास्ता कटलेट। सर्विंग प्लेट में निकालकर इसे टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com