शानदार स्वाद देती है 'मशरूम दो प्याजा', इस तरह बनाए इसे स्पेशल #Recipe

By: Ankur Wed, 13 Mar 2019 7:16:56

शानदार स्वाद देती है 'मशरूम दो प्याजा', इस तरह बनाए इसे स्पेशल #Recipe

आपने अक्सर होटल या रेस्टोरेंट में 'मशरूम दो प्याजा' की सब्जी का स्वाद चखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी इसे अपने घर पर बनाने का ट्राई किया हैं। जी हाँ, दही और टमाटर की ग्रेवी से बनी यह सब्जी बेहतरीन स्वाद देती है और सभी को पसंद आती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'मशरूम दो प्याजा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इस स्पेशल Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

* मशरूम मैरिनेट के लिए सामग्री


- 300 ग्राम मशरूम, टुकड़ों में काट लें
- 2 टेबलस्पून जिंजर-गार्लिक पेस्ट
- 1 टीस्पून नमक

* मसाला बनाने की सामग्री

- 1 टीस्पून सौंफ
- 1 टेबलस्पून साबुत धनिया
- 1 टीस्पून जीरा
- 3 लाल साबुत मिर्च
- 5 काली मिर्च
- 4 लौंग
- 2 हरी इलायची
- 1 बड़ी इलायची
- 1 चक्रीफूल
* ग्रेवी बनाने के लिए
- 250 ग्राम दही
- 1 टीस्पून नमक
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून हल्दी
- 1 टीस्पून कसूरी लाल मिर्च
- 50 मिली लीटर तेल
- 3 प्याज, बड़े टुकड़ों में काट लें
- 1 टेबलस्पून बारीक कटा लहसुन
- 1 टेबलस्पून बारीक कटा अदरक
- 250 ग्राम टोमैटो प्यूरी
- 1 टेबलस्पून हरी मिर्च
- 2 प्याज, बड़े टुकड़ों में काट लें
- 2 टेबलस्पून कसूरी मेथी
- 2 टीस्पून बारीक कटी धनियापत्ती
- कड़ाही

mushroom do pyaaza,recipe,mushroom recipe ,मशरूम दो प्याजा, मशरूम दो प्याजा रेसिपी, मशरूम रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, रेसिपी, खाना-खजाना

* बनाने की विधि :

- एक बर्तन में मशरूम , जिंजर गार्लिक पेस्ट और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

- इसे मैरिनेट करके 10-15 मिनट के लिए रख दें।

- मीडियम आंच पर पैन में साबुत धनिया, सौंफ, जीरा, साबुत लाल मिर्च, काली मिर्च, लौंग, चक्री फूल, दोनों इलायची को खुशबू आने तक भूनें।

- इसके बाद इन्हें मिक्सर जार या सिलबट्टे में डालकर दरदरा कूट लें।

- एक दूसरे बर्तन में दही, कुटा हुआ मसाला, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, कसूरी लाल मिर्च, डालकर अच्छी तरह मिला लें।

- इसे भी अलग रख दें।

- कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें।

- तेल में प्याज डालकर ट्रैंस्पैरेंट होने तक भूनें। फिर इसमें लहसुन, अदरक डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए अच्छी तरह भूनें।

- इसके बाद कड़ाही में टोमैटो प्यूरी, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर मिलाएं।

- मीडियम आंच पर 7-8 मिनट तक पकाएं। फिर इसमें दही-मसाले का मिश्रण डालकर मिलाएं और ढककर 8-10 मिनट तक पकाएं।

- इसके बाद ढक्कन हटाकर मसालों को अच्छी तरह एक बार चला लें फिर इसमें मशरूम डालें।

- अच्छी तरह मिलाकर 7-8 मिनट तक पकाएं।

- अब इसमें प्याज, कसूरी मेथी डालकर मिलाकर 4-5 मिनट तक और पकाकर आंच से उतार लें।

- धनियापत्ती छिड़कर गर्मागर्म सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com