नाश्ते में आजमाकर देखें 'मैक्सिकन ऑमलेट', बना देगा आपका पूरा दिन #Recipe

By: Ankur Wed, 20 Feb 2019 4:01:05

नाश्ते में आजमाकर देखें 'मैक्सिकन ऑमलेट', बना देगा आपका पूरा दिन #Recipe

सर्दी का कहर कम होने लगा हैं और इस हलकी सर्दी में नाश्ते का अपना ही मजा हैं। ऐसे में अगर नाश्ते में कुछ अच्छा मिल जाए तो इसके क्या कहने। इसलिए आज हम आपके लिए 'मैक्सिकन ऑमलेट' बनाने की Recipe लेकर आए है जिसकी मदद से नाश्ते को स्वादिष्ट और स्पेशल बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है आपका दिन बनाने वाली 'मैक्सिकन ऑमलेट' बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- एक अंडा
- एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
- एक टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- एक शिमला मिर्च (बारीक कटा हुआ)
- एक चम्मच अदरक-लहसुन (बारीक कटा हुआ)
- दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- एक छोटा चम्मच चीज
- एक छोटा चम्मच सालसा सॉस
- तेल जरूरत के अनुसार

mexican omelette,omelette recipe ,मैक्सिकन ऑमलेट, ऑमलेट, ऑमलेट रेसिपी, रेसिपी

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करें।

- तेल के गरम होते ही प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और नमक डालकर कड़छी से चलाते हुए भूनें।

- जब सारी सब्जी पक जाए तो इसमें चीज और सालसा सॉस मिक्स कर आंच बंद कर दें।

- दूसरी ओर एक कटोरी में अंडा फोड़कर नमक के साथ अच्छे से फेटें।

- अब एक दूसरे पैन में मीडियम आंच में तेल गरम करने के लिए रखें।

- तेल के गरम होते ही इसमे फेंटा हुआ अंडा डालकर सिर्फ एक तरफ से सेंके।

- 2 मिनट बाद तैयार मसाले को ऑमलेट के ऊपरी हिस्से पर रखकर ऑमलेट को फोल्ड कर दें।

- तैयार है मैक्सिकन ऑमलेट।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com