भोजन को स्पेशल बनाती है 'काजू करी', जानें इसे बनाने का पंजाबी तरीका #Recipe

By: Ankur Sat, 02 Mar 2019 8:19:06

भोजन को स्पेशल बनाती है 'काजू करी', जानें इसे बनाने का पंजाबी तरीका #Recipe

अक्सर जब भी घर पर कोई मेहमान आता है तो घर पर भोजन में कुछ स्पेशल बनाया जाता हैंI लेकिन सबसे ज्यादा चिंता कि बात होती है कि सब्जी कौनसी बनाई जाए जो स्पेशल होI इसलिए आज हम आपके लिए 'काजू करी' बनाने की पंजाबी रेसिपी Recipe लेकर आए है, जिसका स्वाद घर आए मेहमान को स्पेशल फील करवाता हैंI तो आइये जानते है इस Recipe के बारे मेंI

* आवश्यक सामग्री :

- काजू ½ कप
- हरी मटर ¾ कप
- मखाने 1½ कप
- प्याज 1 मध्यम 125 ग्राम
- हरी मिर्च 1-2
- अदरक 1½ इंच का टुकड़ा
- टमाटर 2 मध्यम / लगभग 250 ग्राम
- कसूरी मेथी ½ छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर 2 छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच
- हल्दी ¼ छोटा चम्मच
- गर्म मसाला ½ छोटा चम्मच
- शक्कर 1 छोटा चम्मच
- नमक 1 छोटा चम्मच/ स्वादानुसार
- घी/ तेल 3 बड़ा चम्मच
- ताजी क्रीम ½ कप पानी 1 कप
- कटा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच
- खड़े मसाले तेज पत्ता 2
- लौंग 4-6
- हरी इलायची 4
- दालचीनी 2 टुकड़े (½ इंच चौड़े और 1 इंच लंबे)

kaju curry recipe,main course recipe,dinner recipe ,काजू करी, रेसिपी, काजू रेसिपी, खाना-खजाना

* बनाने कि विधि :

- प्याज और अदरक का छिलका उतारकर धो लें. हरी मिर्च का डंठल हटा कर धो लें. इनको मोटा-मोटा काटकर, ब्लेंडर में महीन पीस लें. टमाटर को धोकर चार टुकड़ों में काट लें और फिर इसे ब्लेंडर में पीस लें.

- एक नॉन-स्टिक कड़ाही में 2 छोटे चम्मच तेल/ घी गरम करें. अब मध्यम आँच पर काजू को गुलाबी-लाल होने तक भूने. भुने काजू को अलग रखें.

- फिर से नॉन-स्टिक कड़ाही में 1 छोटा चम्मच तेल/ घी गरम करें iअब इसमें मख़ानों को करारे होने तक भूनें और अलग रखेंI अब फिर से नॉन-स्टिक कड़ाही में लगभग 2 बड़े चम्मच तेल/ घी गरम करें I इसमें सभी खड़े मसाले (तेज पत्ता, लौंग, इलायची, और दालचीनी) डालें और लगभग एक मिनट के लिए मध्यम आँच पर भूनें.

- जब मसाले भुन जाते हैं तो बहुत सौंधी सी खुश्बू उठती है I अब प्याज का पेस्ट डालिए और प्याज के सुनहरा होने तक भूनिए I इसमें तकरीबन 8 मिनट का समय लगता हैI अब भुनि प्याज में धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर , कसूरी मेथी, और गरम मसाला डालिए. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाईए I

- 1 मिनट के लिए मसालों को अच्छे से भूनें I अब टमाटर की प्यूरी डालिए और घी के किनारा छोड़ने तक भूनिएI इस प्रक्रिया में 3-5 मिनट का समय लगता है I

- अब इसमें ताजी क्रीम डालें और एक मिनट के लिए भूनें I फिर लगभग 1 कप पानी, शक्कर, और नमक डालकर करी को 3-4 तक उबालेI

- अब इसमें हरी मटर डालें और लगभग 2 मिनट के लिए पकाएँ I (मैने फ्रोज़न मटर का इस्तेमाल किया है जो पहले से ही गली होती हैं लेकिन अगर आप ताजी मटर डाल रहे हैं तो इसे 2 मिनट गरम पानी में उबलने के बाद करी में डालें)

- अब इसमें पहले से भून कर रखे काजू और मखाने डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ I एक मिनट के लिए पका कर आँच को बंद कर दीजिए I

- शाही काजू करी अब परोसने के लिए तैयार है I शाही काजू करी को कटी हरी धनिया और इसे और राजसी बनाने के लिए किशमिश से सजाकर परोसेंI

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com