Bakrid 2018 : इस बकरीद पर घर आये मेहमानों को करना है खुश तो बना लो यह व्यंजन 'मटन मसाला' #Recipe

By: Megha Wed, 22 Aug 2018 4:39:54

Bakrid 2018 : इस बकरीद पर घर आये मेहमानों को करना है खुश तो बना लो यह व्यंजन 'मटन मसाला' #Recipe

मटन मसाला रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजनों में से है। यह बनाने में जितनी आसान है उतनी स्वाद में लाजवाब। इस बकरीद पर घर आये मेहमान को खुश करना हो तो मटन मसाला व्यंजन से ऐसा किया जा सकता है। बच्चो के लिए यह व्यंजन बहुत ही खास है क्यूंकि बच्चो हमेशा ही कुछ नया खाने में चाहिए होता है। ऐसे में उनके लिए ही आप इसे एक बार जरुर ट्राई करे। तो आइये जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में...

सामग्री:

लौंग- 4
तेल- 1/4 कप
नमक- स्‍वादअनुसार
लहसुन पेस्‍ट- 2 चम्‍मच
अदरक पेस्‍ट- 2 चम्‍मच
हल्‍दी पाउडर- 1/2 चम्‍मच
काली मिर्च- 6
दाल चीनी- 2-1/2 इंच
टमाटर- 1
प्‍याज- 1
धनिया पाउडर- 2 चम्‍मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्‍मच
गरम मसाला- 1/2 चम्‍मच
जीरा पाउडर- 1 चम्‍मच
मटन छोटे पीस में कटा- 1/2 किलो
कटी धनिया- 5-6 डंठल

recipe mutton masala,bakrid,bakrid 2018,recipe,bakrid receipe,mutton recipe ,मटन मसाला ,रेसिपी,बकरीद,बकरीद 2018

विधि:
-सबसे पहले कुकर में पानी डाल कर लौंग, दालचीनी, मटन और साबुत काली मिर्च डाल कर मटन पकने तक पकाएं।
-अब बर्तन में तेल डाले, फिर कटी प्‍याज डाल कर भूने।
-जब प्‍याज हो जाए तब उसमें कटे टमाटर डालें और गलने तक पकाएं।
-अब लहसुन-अदरक का पेस्‍ट डालिये।
-फिर हल्‍दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक और गरम मसाला डाल कर 2 मिनट तक चलाएं।
-अब पका हुआ मटर का मिश्रण डाल कर हल्‍की आंच पर पकाइये।
-इसमें इच्‍छा अनुसार पानी डालिये और ग्रेवी पकने तक उबालिये।
-जब मटन मसाला गाढा हो जाए तब गैस बंद कर दीजिये और कटी हुई हरी धनियां छिड़क कर सर्व कीजिये।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com