लेना चाहते है कुछ अलग टेस्ट, आजमाकर देखें 'पनीर के लड्डू' #Recipe
By: Ankur Thu, 07 Feb 2019 12:36:30
वर्तमान समय में लोग मीठा खाना कम ही पसंद करते हैं, लेकिन जब भी स्वाद लेना चाहते है तो उनकी चाहत होती है कि कुछ अलग खाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए 'पनीर के लड्डू' बनाने की ख़ास Recipe लेकर आए है जिसकी मदद से आपको एक अलग और बेहतरीन स्वाद मिलेगा। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।
* आवश्यक सामग्री :
- 200 ग्राम पनीर
- 100 ग्राम नारियल (कसा हुआ)
- 2 चम्मच अखरोट की गिरी
- 2 टेबलस्पून पिस्ते के टुकड़े
- 2 टेबलस्पून बादाम
- 8-10 किशमिश
- 8 पिसी हरी इलाइची
- 100 ग्राम दूध
- 500 ग्राम शक्कर
- सूखी मेवा (बारीक)
* बनाने की विधि :
- सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें।
- फिर एक कड़ाही में शक्कर, पनीर और नारियल डालकर उसमें दूध डालें।
- इसके बाद इसे धीमा आंच पर रखें और धीरे-दीरे चम्मच के साथ चलाते रहें।
- जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो उसमें किशमिश, बादाम, पिस्ता और अखरोट डालकर मिलाएं।
- अब हरी इलाइची को भी मिश्रण में मिलाकर कुछ देर तक चालाते रहें।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा करके अपने हाथों से गोल-गोल पनीर के लड्डू तैयार कर लें।
- फिर बारीक कटी सूखी मेवा से सजाएं।