मिनटों में तैयार होगी 'मसालेदार पापड़ चाट', चटपटा स्वाद खींचेगा अपनी ओर #Recipe

By: Ankur Mon, 25 Feb 2019 11:32:25

मिनटों में तैयार होगी 'मसालेदार पापड़ चाट', चटपटा स्वाद खींचेगा अपनी ओर #Recipe

अक्सर देखा जाता है कि भोजन के बाद लोग पापड़ खाना पसंद करते हैं। लेकिन पापड का रोज एक-सा स्वाद आपको बोरियत महसूस करवाता है। इसलिए आज हम आपके लिए चटपटा स्वाद देने वाली 'मसालेदार पापड़ चाट' की Recipe लेकर आए हैं। इसका स्वाद सभी को अपनी ओर खींचता है और उः मिनटों में ही तैयार हो जाती हैं। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- चार पापड़
- एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
- एक खीरा (बारीक कटा हुआ)
- एक उबला आलू (टुकड़ों में कटा हुआ)
- एक टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- एक छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
- एक छोटा चम्मच नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
- एक छोटा चम्मच हरा धनिया

masala papad chaat,chaat recipe,snacks recipe ,मसालेदार पापड़ चाट, पापड़ रेसिपी, रेसिपी, चटपटी रेसिपी

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले धीमी आंच में गैस पर ही पापड़ को पलटते हुए दोनों तरफ से भून लें।

- अब एक कटोरी में सभी सामग्रियों को एकसाथ डालकर मिक्स करें।

- ऊपर से भुने हुए पापड़ के छोटे-छोटे टुकड़े कर या इनका चूरा कर डालें।

- एक चम्मच की मदद से चीजो को एकसाथ मिक्स कर लें।

- तैयार है मसालेदार पापड़ चाट। तुरंत ही सर्व करें। देरी करने से पापड़ सॉफ्ट हो जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com