लेना चाहते है गर्मागर्म 'गुलाब जामुन' का स्वाद, बनाना बहुत ही आसान #Recipe

By: Ankur Sat, 09 Mar 2019 10:25:42

लेना चाहते है गर्मागर्म 'गुलाब जामुन' का स्वाद, बनाना बहुत ही आसान #Recipe

मीठे का स्वाद लेना सभी को पसंद होता है, खासतौर से बात गर्मागर्म 'गुलाब जामुन' की हो तो। जी हाँ, सभी को 'गर्मागर्म गुलाब जामुन' का स्वाद लेना बहुत पसंद होता है। इसलिए आज हम आपके लिए 'गुलाब जामुन' बनाने की Recipe लेकर आए है जिसकी मदद से आप इन्हें घर पर ही बहुत आसानी से बना सकते हैं। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 1 टीस्पून घी
- 1 कप सूजीरवा
- 1 1/2 कप दूध
- 1 कप पानी
- 1 कप शक्कर

gulab jamun,sweets recipe,desserts recipe ,गुलाब जामुन, गुलाब जामुन रेसिपी, रेसिपी, मिठाई, मिठाई रेसिपी

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले मीडियम आंच पर कड़ाही रखें।

- इसमें घी डालकर गर्म करें।

- घी के गर्म होते ही इसमें बारीक वाली सूजी डालकर 2-3 मिनट तक चलाते हुए भूनना है।

- सूजी अच्छी तरह भूनने के बाद इसमें एक कप दूध डालें। फिर आधा चम्मच शक्कर डालकर मिलाते हुए पकाएं।

- दूध सूखने के बाद आधा कप और दूध डालें। इस बात का ध्यान रखें कि सूजी की गुठलियां न बनें। इसलिए इसे अच्छी तरह चलाते हुए मिलाएं।

- इसे तब तक पकाएं जबतक दूध सूख नहीं जाता है और सूजी का बढिया आटा नहीं बन जाता।

- आंच से उतारकर इस आटे को ठंडा कर लें।

- ठंडा होने के बाद आटे या मिश्रण को एक प्लेट पर निकाल लें और अच्छी तरह गूंद लें।

- गूंदने से पहले हथेलियों पर थोड़ा-सा घी लगा लें। और मिश्रण को 8-10 मिनट तक गूंदें।

- बढ़िया मुलायम आटा तैयार होने के बाद हथेलियों पर फिर से घी लगा लें और आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें। अगर लोइयों में क्रैक आ रहा है तो फिर से आटे को गूंद लें।

- पुरे आटे से 16-18 लोइयां बन जाएंगी।

- अब कड़ाही में घी डालकर गर्म करें। आंच धीमी रखें और घी में एक-एक करके 10-12 लोइयां डालकर फ्राई करें।

- लोइयां पकने में 7-8 मिनट का समय लगेगा। जब गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो घी से निकाल लें।

- जब तक गुलाब जामुन फ्राई हो रहे हैं तब एक दूसरे बर्तन में एक पानी और एक शक्कर डालकर आंच पर रखें।

- जब शक्कर अच्छी तरह घुल जाए तब आंच बंद कर दें।

- इतनी देर में गुलाब जामुन भी पक जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com