इस तरह बनाए चटपटी 'कॉर्न भेल', बच्चों को आएगी बहुत पसंद #Recipe

By: Ankur Sat, 09 Mar 2019 12:14:30

इस तरह बनाए चटपटी 'कॉर्न भेल', बच्चों को आएगी बहुत पसंद #Recipe

आजकल देखा जा रहे है कि बच्चे फास्टफूड की तरफ ज्यादा आकर्षित होते जा रहे हैं जो उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं. इसलिए आज हम बच्चों के लिए चटपटी 'कॉर्न भेल' बनाने की Recipe लेकर आए है, जिसका चटपटा स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आएगा और उनकी सेहत भी अच्छी बनी रहेगी. तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में.

* आवश्यक सामग्री :


- 2 कप कॉर्न उबले हुए
- 2 उबले आलू, कद्दूकस कर लें
- 1/2 कप बारीक कटा प्याज
- 1/2 कप बारीक कटा टमाटर
- 100 ग्राम बारीक सेंव
- 1/2 कप धनिया (बारीक कटा हुआ)
- 2 टीस्पून इमली की चटनी
- 1 टीस्पून हरी चटनी
- 2 टीस्पून नींबू का रस
- सादा नमक स्वादानुसार
- काला नमक स्वादानुसार
- 1/2 टीस्पून चाट मसाला
- चाट मसाला (सजावट के लिए)
- हरा धनिया (सजावट के लिए)

corn chaat,chaat recipe,snacks recipe,bhel recipe ,कॉर्न भेल, कॉर्न भेल रेसिपी, रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले एक बाउल में कॉर्न लें.

- अब इसमें कद्दूकस किए आलू डालें.

- फिर इसमें कटा हुआ प्याज, टमाटर, इमली की चटनी, हरी चटनी, चाट मसाला, नमक, काला नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

- अब इसमें धनियापत्ती डालकर मिलाएं.

- कॉर्न भेल तैयार है.

- सर्विंग बाउल या प्लेट पर निकालें और ऊपर से चाट मसाला व बारीक सेंव छिड़क लें.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com